भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पहले दिन ही हो गई है चूक, पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बड़ी वजह बताई

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पहले दिन ही हो गई है चूक, पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बड़ी वजह बताई

4 days ago | 5 Views

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ब्रिसबेन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का सफलता मिली है लेकिन भारतीय कप्तान के फैसले ने सबको चौंका दिया। हालांकि पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि रोहित के गेंदबाजी करने के फैसले से भारत मैच में पहले ही पीछे चला गया है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा, ''मैं ऑस्ट्रेलिया पर (सीरीज और मैच जीतने पर) दांव लगा रहा हूं। टॉस को लेकर मुझे लगता है कि भारत के कप्तान ने गलत विकल्प चुना है। ये बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा विकेट है, शुरुआती तीन दिन यहां बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, ''ये टेस्ट मैच सीरीज तय करेगा। वे थोड़ा अच्छा करेंगे, खासकर सिडनी में। लेकिन ये टेस्ट मैच और मेलबर्न, दुनिया में ऐसा कोई ऑस्ट्रेलियाई नहीं है जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पसंद न हो। इसलिए मेरी पसंद ऑस्ट्रेलिया है।'' एडिलेड में गुलाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था।

हेडन ने ब्रिसबेन टेस्ट शुरू होने से पहले भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी थी कि वे चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन को लक्ष्य बनाएं और गाबा की पिच से मिलने वाले उछाल का फायदा उठायें। उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा था, ‘‘भारत को जब भी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो उन्हें चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन पर थोड़ा और अधिक भरोसा करना चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें उछाल का उपयोग करने की जरूरत है। ’’

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज के 'टोटके' में फंसे मार्नस लाबुशेन, नितीश रेड्डी ने झटका विकेट; विराट कोहली ने पकड़ा दमदार कैच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More