लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक लेने से चूके भारतीय गेंदबाज, अक्षर के बाद कुलदीप रहे अनलकी

लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक लेने से चूके भारतीय गेंदबाज, अक्षर के बाद कुलदीप रहे अनलकी

1 month ago | 5 Views

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जारी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरी बार विपक्षी टीम को ऑल आउट किया है। हालांकि इस दौरान लगातार दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज हैट्रिक लेने से चूक गए। इस बार कुलदीप यादव लगातार गेंदों पर दो विकेट लेने के बाद तीसरा विकेट नहीं ले सके तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल हैट्रिक लेने का कारनामा करने से चूक गए।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने सलमान आगा (19) और शाहीन अफरीदी (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया। हालांकि हैट्रिक गेंद पर वह नसीम शाह को पवेलियन का रास्ता नहीं दिखा सके। आखिरी गेंद पर कुलदीप ने मौका बनाया था, नसीम के बल्ले का किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप पर गई लेकिन शुभमन गिल तक नहीं पहुंच सकी।

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मैच में अक्षर पटेल हैट्रिक लेने के काफी करीब पहुंच गए थे। तनजीद हसन और मुशफिकुर रहीम के विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल हैट्रिक पर थे। उन्होंने तीसरे गेंद पर मौका भी बना लिया था। जेकर अली के बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के सीधे हाथों में गई लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद जेकर ने 68 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के बहुचर्चित मुकाबले में रविवार को सऊद शकील के अर्धशतक और खुशदिल शाह की उपयोगी पारी के दम पर 241 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए शकील ने 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) के साथ 104 रन जोड़े लेकिन इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी ।

बीच के ओवरों में पिच धीमी हो गई और भारतीय गेंदबाजों ने सही लाइन और लैंग्थ पकड़कर पाकिस्तान के लिये रन बनाना मुश्किल कर दिया। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों ने इस कदर दबाव बना दिया था कि एक समय रिजवान और शकील 55 गेंदों तक कोई चौका नहीं लगा सके।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का बड़ा कारनामा, 4000 रन और 200 विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # पाकिस्तान    

trending

View More