ब्रिसबेन में भी भारतीय बल्लेबाजों को नहीं मिलेगा चैन, कमिंस ने कर रखी है तगड़ी प्लानिंग

ब्रिसबेन में भी भारतीय बल्लेबाजों को नहीं मिलेगा चैन, कमिंस ने कर रखी है तगड़ी प्लानिंग

5 days ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। शुरुआती दो मैचों में फैंस को दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है। इस सीरीज में अभी तक तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और गाबा में होने वाले मैच में भी बुमराह, कमिंस और स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गाबा की पिच को लेकर बड़ा हिंट दिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि ब्रिसबेन में भी भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं। पिछले दो मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बाउंसर से भारत को काफी परेशान किया है और गाबा में भी ऑस्ट्रेलिया इसी रणनीति से उतरने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों खासकर कमिंस ने एडिलेड में गुलाबी गेंद टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट दस विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की ।

पैट कमिंस ने कहा, ''हां, संभावित रूप से। एडिलेड टेस्ट में ये काम कर गया था। ये हमारे दिमाग में रहता है, प्लान बी के रूप में। अगर यह वाकई उन्हें असहज बना रहा था तो हम इसे प्लान ए भी बना सकते हैं । एडिलेड में यह असरदार रहा और इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस टेस्ट में इसे आजमाएंगे।"

अनुभवी स्टीव स्मिथ ने अभी तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन कमिंस को यकीन है कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ वह नेट्स पर अच्छा कर रहा है । मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। वह काफी अनुभवी है और अच्छी पारी ज्यादा दूर नहीं है ।’’

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More