AUS में भारतीय बैटर्स को सफल होने के लिए अपनाना होगा ये तरीका, मांजरेकर ने शेयर किया अपना अनुभव
2 months ago | 5 Views
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर कमेंट किया है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान राहुल-ईश्वरन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वहीं संजय ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले खिलाड़ियों को महत्वपूर्व सलाह भी दी है। 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल और ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढलने का मौका मिला।
हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चारों पारियों में कमाल नहीं दिखा सके। केएल राहुल भी दो पारियों में 4 और 10 रन ही बना सके। इन दोनों के प्रदर्शन को देखते हुए पहले मैच में इनके शामिल होने पर संशय है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहले मैच से बाहर हो सकते हैं, ऐसे में बतौर ओपनर इन दो खिलाड़ियों के बीच रेस है।
संजय मांजरेकर ने कहा, ''मुझे लगता है कि भारत वहां (ऑस्ट्रेलिया) थोड़ा कम आत्मविश्वास के साथ गया था, क्योंकि उस दौरे से पहले जो हुआ (भारत घर पर न्यूजीलैंड से 0-3 से हारा) और रोहित-कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे। आपने अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों को जिस तरह आउट होते देखा, वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के लिए सामान्य बात थी। पिच जिस पर कुछ मदद रहती है तो उनका अपना खेलना का तरीका है और वहां पर वो अतिरिक्त बाउंस से हैरान हो जाते हैं और ये हम सबके साथ हुआ है।''
उन्होंने आगे कहा, ''हम आस्ट्रेलिया गए थे और इसलिए हमें उछाल से अभ्यस्त होने के लिए समय चाहिए था और सहज रूप से हम अपनी अपेक्षा से थोड़ा अधिक ऊपर खेल रहे थे। इसलिए आपको वहां भारत में खेलने वाले तरीकों से छुटकारा पाना होगा। केएल और ईश्वरन को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। इसलिए उन दोनों के बीच टक्कर और बढ़ गई है।''
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी ने रणजी में की दमदार शुरुआत, लगाई पहली फिफ्टी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# संजयमांजरेकर # अभिमन्युईश्वरन