46 पर ढेर हुए भारतीय बल्लेबाजों का तांडव, टूट गया 34 साल पुराना रिकॉर्ड; सबसे तेज रन रेट से बनाए 462 रन

46 पर ढेर हुए भारतीय बल्लेबाजों का तांडव, टूट गया 34 साल पुराना रिकॉर्ड; सबसे तेज रन रेट से बनाए 462 रन

1 month ago | 5 Views

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। सरफराज अहमद और ऋषभ पंत के बीच हुई 177 रनों की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के चौथे दिन मैच पर शिकंजा कसना शुरू किया था लेकिन तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से 54 रन के अंदर सात विकेट झटककर न्यूजीलैंड की शानदार वापसी कराई। भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन पहली पारी में सिर्प 46 रन पर सिमट गई थी, जोकि उनका घर पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है। हालांकि भारत ने दूसरी पारी में दमदार वापसी की और 4.64 के रन रेट से सबसे तेज 450 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए थे। पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। रोहित-यशस्वी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज के बीच 136 रन की साझेदारी हुई। सरफराज और पंत ने चौथे विकेट के लिए 177 रन जोड़े। इन पार्टरनशिप की बदौलत भारत ने टेस्ट में सबसे तेज 450 से अधिक का स्कोर बनाने का अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 4.64 के रन रेट से 99.3 ओवर में 462 रन बनाए। इससे पहले 1990 में आकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 4.61 के रन रेट से 482 रन बनाए थे।

इससे पहले बेंगलुरु में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 में 4.52 के रन रेट से 474 रन बनाए थे। भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला। इससे न्यूजीलैंड 36 साल में पहली बार भारत में टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट मैच 1989 में मुंबई में जीता था। तब सर रिचर्ड हैडली ने 10 विकेट लेकर अपनी टीम को 136 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सरफराज ने अपनी 195 गेंद की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि पंत ने 105 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े।

भारत के लिए 450 से अधिक के स्कोर में सबसे ज्यादा रन रेट

4.64 - 462 (99.3) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

4.61 - 482 (104.3) बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1990

4.58 - 495 (108) बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई विश्व कप, 2013

4.52 - 474 (104.5) बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018

4.50 - 600 (133.1) बनाम श्रीलंका, गॉल, 2017

ये भी पढ़ें: अंपायर से भारतीय खिलाड़ियों को बहस करते देख भाग खड़े हुए कीवी खिलाड़ी, कोहली-रोहित का मूड खराब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More