इंडियन ऑलराउंडर विजय शंकर ने सुनाई आपबीती, पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स गाली दे रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे

इंडियन ऑलराउंडर विजय शंकर ने सुनाई आपबीती, पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स गाली दे रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे

3 months ago | 24 Views

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ के साथ अमेरिका में कुछ क्रिकेट फैन्स ने गालीगलौच की, जिसके चलते उन्हें गुस्सा आ गया और इसका पूरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। यह मामला इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से भी आरोपी क्रिकेट फैन्स को धमकी मिली कि अगर उसने अपने किए की माफी नहीं मांगी, तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। 18 जून को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हारिस राउफ अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे, तभी एक क्रिकेट फैन से उनकी झड़प हो गई। राउफ ने इस दौरान फैन से कह दिया था कि तेरा इंडिया नहीं है, जिस पर फैन ने उन्हें जवाब में कहा था कि मैं पाकिस्तान से हूं। इस पूरे मुद्दे पर बवाल काफी बढ़ गया था, राउफ का इस तरह से इंडिया होने का इल्जाम लगाना इंडियन क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर का भी एक वीडियो वायरल हो गया है।

भारत आर्मी ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विजय शंकर से बात की थी, जो 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। इस वीडियो में विजय शंकर ने बताया कि किस तरह से मैनचेस्टर में पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स इंडियन क्रिकेटर्स को गाली दे रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे।

विजय शंकर ने इस वीडियो में बताया है कि किस तरह से कॉफी शॉप के बाहर पाकिस्तानी फैन्स भारतीय क्रिकेटरों के पास आकर उन्हें गालियां दे रहे थे, यह मेरा इंडिया-पाकिस्तान मैच का पहला अनुभव था। मैच से एक दिन पहले की बात है और फैन्स ये सब रिकॉर्ड भी कर रहे थे, तो हम कुछ रिऐक्ट भी नहीं कर सकते थे, बस देख रहे थे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली अगर 15 गेंदों में 25 रन बनाएं तो ये बुरा नहीं है...पूर्व क्रिकेटर ने दिया रोहित शर्मा का उदाहरण #     

trending

View More