नए लुक के साथ लॉन्च हुई भारतीय वनडे टीम की नई जर्सी, देखिए पहली झलक

नए लुक के साथ लॉन्च हुई भारतीय वनडे टीम की नई जर्सी, देखिए पहली झलक

22 days ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। भारतीय वनडे टीम की नई जर्सी में कंधे पर तिरंगा लगा हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में एक कार्यक्रम में नई जर्सी का अनावरण किया।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि भारतीय महिला टीम पहली बार नई वनडे जर्सी तब पहनेगी जब वह 22 से 27 दिसंबर तक वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "आज नई जर्सी का अनावरण करना सम्मान की बात है और मुझे बहुत खुशी है कि हम इसे पहनने वाले पहले व्यक्ति हैं।"

उन्होंने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं। मैं लुक पसंद है। कंधों पर तिरंगा बहुत अच्छा लग रहा। स्पेशल वनडे जर्सी मिलने से खुश हूं। भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैच खेलेगी, उसके बाद वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी।

ये भी पढ़ें: अड़ियल पाकिस्तान को ICC का अल्टीमेटम, या तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करे या फिर…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More