भारतीय शेर ऑस्ट्रेलिया में हुए ढेर, इंडिया ए पहला टेस्ट 7 विकेट से हारी; साई सुदर्शन का शतक गया बेकार
1 month ago | 5 Views
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ इंडिया ए दो मैच की इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों की दरकार थी और उनके हाथ 7 विकेट शेष थे, मेजबान टीम ने बिना विकेट खोए इस स्कोर को हासिल किया और जीत दर्ज की। कंगारुओं के लिए चौथी पारी में कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने नाबाद 88 तो ब्यू वेबस्टर 61 रनों की पारी खेली।
मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए इस टेस्ट मैच की शुरुआत ही भारत के लिए अच्छी नहीं रही थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया ए की टीम पहली पारी में महज 107 रनों पर ढेर हो गई। देवदत्त पडिक्कल 36 रनों के साथ टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। भारत की निराशाजनक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नवदीप सैनी 23 रनों के साथ टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
हालांकि इंडिया ए ने भी ऑस्ट्रेलिया ए को पहली पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया। मुकेश कुमार की आग उगलती गेंदबाजी के आगे कंगारू 195 रनों पर सिमट गए। मुकेश ने पहली पारी में सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए।
पहली पारी के बाद 88 रनों से पिछड़ रही इंडिया ए ने दूसरी इनिंग में साई सुदर्शन (103) के शतक और देवदत्त पडिक्कल (88) के अर्धशतक की मदद से 312 रन बोर्ड पर लगाए। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी हुई जिस वजह से टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई। जैसे ही ये दोनों आउट हुए टीम एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने जीत के लिए 224 रनों का टारगेट रखा था।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट 85 के स्कोर पर खो दिए थे। उसके बाद कप्तान नाथन मैकस्वीनी और ब्यू वेबस्टर ने ऐसे पैर जमाए कि भारतीय गेंदबाजों की एक ना चली। इन दोनों ने 141 रनों की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया ए को आसान जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में खेला जाना है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए पर लगा 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप, ईशान किशन और अंपायर की बीच हुई तीखी बहस
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऑस्ट्रेलिया # इंडिया