भारत ने तीसरा मैच 133 रनों से जीता, सूर्या की कप्तानी में भारत ने लगाई 'हैट्रिक', 3-0 से सीरीज जीती

भारत ने तीसरा मैच 133 रनों से जीता, सूर्या की कप्तानी में भारत ने लगाई 'हैट्रिक', 3-0 से सीरीज जीती

11 days ago | 5 Views

भारतीय टीम ने शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से करारी शिकस्त दी। तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप की। भारत की रनों के लिहाज से टी20 इंटरनेशनल में ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीसरी टी20 सीरीज जीती है, इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया था। भारत ने संजू सैमसन के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में छह विकेट पर 297 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर है। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी।

298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। मयंक ने उन्हें आउट किया। तंजीद हसन 12 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 11 गेंद में 14 रन बना सके। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास 25 गेंद में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपना आखिरी मैच खेल रहे महमदुल्लाह 8 रन ही बना सके। मेहदी हसन ने तीन रन का योगदान दिया। रिशाद खाता नहीं खोल सके। भारत की ओर से रवि बिश्नोई को तीन, मयंक यादव को दो, वॉशिंगटन और नीतीश को 1-1 विकेट मिला।

इसस पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में छह विकेट पर 297 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर है। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। भारत ने अफगानिस्तान द्वारा 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाए गए तीन विकेट पर 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा। इससे पहले टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 260 रन था जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (चार) जल्दी आउट हो गए। तंजीम हसन की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवाया। इसके बाद सैमसन और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला। सैमसन ने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को दूसरे ही ओवर में लगातार चार चौके जड़े। अगले 10.3 ओवर में दर्शकों को दशहरे के दिन बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली।

दसवें ओवर में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को सैमसन ने लगातार पांच छक्के लगाए। इसके अलावा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को बैकफुट पर जाकर छक्का जड़ा। सैमसन ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक आफ स्पिनर मेहदी हसन को चौका लगाकर पूरा किया।

सूर्यकुमार ने तंजीम को तीन चौके और एक छक्का लगाकर 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। सैमसन को मुस्ताफिजूर ने बाउंसर पर आउट किया जबकि सूर्यकुमार को महमूदुल्लाह ने आखिरी टी20 शिकार बनाया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद में 47 और रियान पराग ने 13 गेंद में 34 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: मयंक यादव की भुवी-हार्दिक जैसी जिद, कुल चार गेंदबाजों को नसीब हुआ ये स्पेशल क्लब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More