7 साल बाद चेन्नई में T20I खेलेगा भारत, पूरी तरह बदल गई है टीम; सिर्फ 1 खिलाड़ी स्क्वॉड का हिस्सा

7 साल बाद चेन्नई में T20I खेलेगा भारत, पूरी तरह बदल गई है टीम; सिर्फ 1 खिलाड़ी स्क्वॉड का हिस्सा

-639028288099224 seconds ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 25 जनवरी को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 को 7 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की नजरें अब चेन्नई टी20 को भी अपने नाम कर बढ़त को दोगुना करने पर होगी। टीम इंडिया 7 साल के लंबे इंतजार के बाद चेपॉक में T20I खेलने वाली है। पिछली बार 2018 में भारत का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था, जहां रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

7 साल पहले जब भारतीय टीम यहां खेली थी तो रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई की थी, वहीं शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। हालांकि 2018 से 2025 तक स्क्वॉड पूरी तरह से बदल गया है। सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2018 और 2025 के स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

रोहित शर्मा जहां टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया है। मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शहबाज नदीम और उमेश यादव भारतीय टी20 सेटअप का हिस्सा नहीं हैं।

भारत का 2018 का टी20 स्क्वॉड: शिखर धवन, रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, शहबाज नदीम, उमेश यादव

भारत का 2025 का टी20 स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर , ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने अभी तक सिर्फ दो T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 2018 में भारत वेस्टइंडीज से जीता था।

ये भी पढ़ें: U19 Women's World Cup 2025 के सुपर 6 में शान से पहुंची टीम इंडिया, लीग फेज में लगाई विनिंग हैट्रिक

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More