भारत सेमीफाइनल नहीं हारेगा क्योंकि...पॉल कॉलिंगवुड ने की धांसू भविष्यवाणी, इंग्लैंड को दी वॉर्निंग

भारत सेमीफाइनल नहीं हारेगा क्योंकि...पॉल कॉलिंगवुड ने की धांसू भविष्यवाणी, इंग्लैंड को दी वॉर्निंग

3 months ago | 22 Views

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों की गुयाना के मैदान पर भिड़ंत होगी। भारत और इंग्लैंड के पीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सेमीफाइनल खेला गया था लेकिन रोहित शर्मा ब्रिगेड को 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में अलग ही तेवर दिखाए हैं और नया दृष्टिकोण का अपनाया है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने एक धांसू भविष्यवाणी की है। कॉलिंगवुड का कहना है कि वह इस बार भारत को सेमीफाइनल हारते हुए नहीं देखते।

कॉलिंगवुड ने 'स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम' शो में कहा, ''पिछली योजना भारत पर शुरू से ही आक्रामक तरीके से हमला करने की थी। हालांकि, भारत जैसी टीम उस रणनीति से हैरान नहीं हो सकती। 2022 में जब भारत ने पहले बल्लेबाजी की तो हमें पता था कि हम उन्हें रोक सकते हैं। उस समय भारत रूढ़िवादी तरीके से खेला, खासकर शुरुआती 10 ओवरों में और फिर बाद में बराबरी करने की कोशिश की।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन भारत का दृष्टिकोण बदल गया है। वे समझते हैं कि इस रणनीति से वर्ल्ड कप नहीं जीता जा सकता। उन्हें जोखिम उठाने, बहादुर होने और खुलकर खेलने की जरूरत है।''

पूर्व ऑलराउंडर कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड को चेताते हुए कहा कि अगर उसने असाधारण प्रदर्शन नहीं किया तो भारत को रोकना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बार भारत को हारते हुए नहीं देखता। इंग्लैंड को उन्हें हराने के लिए कुछ असाधारण करने की जरूरत होगी।'' उन्होंने कहा कि पेसर जसप्रीत बुमराह की चुनौती कठिन होगी। उन्होंने कहा, ''अपनी बेहतरीन टीम के साथ भारत बुमराह के मौजूदा फॉर्म के बीच सबसे आगे खड़ा है। वह फिट, सटीक, तेज और बेहद कुशल है। ऐसा लगता है कि किसी भी टीम के पास उनका जवाब नहीं है।''

कॉलिंगवुड ने आगे कहा, ''120 गेंदों के मुकाबले में बुमराह जैसे गेंदबाज की 24 गेंद बहुत बड़ा अंतर पैदा करती हैं। भारत अमेरिका में कठिन परिस्थितियों और मुश्किल पिचों पर भी आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखाई दिया।'' पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि रोहित की बेखौफ बल्लेबाजी से भी इंग्लैंड की टीम की टेंशन बढ़ेगी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मैच में 41 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए थे। उन्होंने 7 चौके और 8 सिक्स ठोके। कॉलिंगवुड ने कहा, ''रोहित शर्मा जैसे उनके बल्लेबाज फिर से फॉर्म में आ गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली।''

ये भी पढ़ें: t20 wc: भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा सेमीफाइनल? टैक्सी ड्राइवर ने कर दी माइकल वॉन की बोलती बंद - video #     

trending

View More