श्रीलंका की साउथ अफ्रीका पर जीत से भारत को होगा बंपर फायदा, पाकिस्तान से भी रहेगी मदद की आस!
10 days ago | 5 Views
एडिलेड टेस्ट हारकर टीम इंडिया ने ना सिर्फ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज गंवाया है, बल्कि टीम टॉप-2 से भी बाहर हो गई है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के खाते में 57.29 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं और टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है। हालांकि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टॉप-2 में वापस जगह बनाने का मौका होगा। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे? तो बता दें, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गकबेर्हा में दूसरा टेस्ट जारी है। अगर इस मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो भारत की टॉप-2 में वापस एंट्री हो जाएगी।
मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो, ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
साउथ अफ्रीका अगर श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारता है तो उनके खाते में 53.33 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया को वापस टॉप-2 में जगह मिल जाएगी। वहीं इस हार के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे से सीधा चौथे पायदान पर पहुंच जाएगा। श्रीलंका को इस जीत से फायदा मिलेगा और टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद श्रीलंका के खाते में 54.54 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।
श्रीलंका की साउथ अफ्रीका पर जीत से भारत को ना सिर्फ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फायदा मिलेगा, बल्कि टीम इंडिया की लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ जाएगी।
पाकिस्तान से भी रहेगी आस
साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के बाद पाकिस्तान से भी अपने घर दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर सीरीज के एक भी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम उलटफेर कर साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रहती है तो इसका सीधा-सीधा फायदा भारत को मिलेगा। ऐसे में यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहेगी।
ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों को नहीं मिली फूटी कोड़ी, अब PSL में उन पर लग सकती है बोली