
India vs West Indies U19 World Cup Live Telecast: जियो सिनेमा नहीं…यहां देखें IND vs WI अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच लाइव
2 months ago | 5 Views
India vs West Indies U19 Womens T20 World Cup Live Telecast- निक्की प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज यानी रविवार, 19 जनवरी से वुमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मैच वेस्टइंडीज से है। वुमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज 18 जनवरी से हुआ था। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी, वहीं अन्य तीन मैच बारिश की भेंट चढ़े थे। डिफेंडिंग चैंपियन भारत खिताब बचाने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगा। अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2023 में खेला गया था, जहां भारत ने शेफाली वर्मा की अगुवाई में ट्रॉफी उठाई थी। आइए इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 का 8वां मैच कब खेला जाएगा?
India vs West Indies U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 का 8वां मैच रविवार, 19 जनवरी को खेला जाएगा।
IND vs WI U19 Women's T20 World का 8वां मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 का 8वां मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 11:30 बजे होगा।
India vs West Indies U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 का 8वां मैच कहां खेला जाएगा?
IND vs WI U19 Women's T20 World का 8वां मैच बायुएमस ओवल, कुआलालंपुर में खेला जाएगा।
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के 8वें मैच को टीवी पर लाइव कैसे देखें?
India vs West Indies U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के 8वें मैच की टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
IND vs WI U19 Women's T20 World के 8वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के 8वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज टीमें-
भारत: निक्की प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी तृषा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।
वेस्टइंडीज: समारा रामनाथ (कप्तान), असाबी कॉलेंडर, अबीगैल ब्राइस, केनिका कैसर, जहजारा क्लैक्सटन, डेनेला क्रीज, नैजानी कंबरबैच, एरिन डीन, अमिया गिल्बर्ट, त्रिशा हरदात, ब्रायना हैरीचरण, अमृता रामटहल, सेलेना रॉस, क्रिस्टन सदरलैंड, आलिया वीक्स .
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कभी नहीं दिखा ऐसा नजारा, बल्लेबाजों के लिए ‘कब्रगाह’ बनी मुल्तान की पिच
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# वर्ल्ड कप # असाबीकॉलेंडर # अबीगैलब्राइस