India vs United States T20 World Cup Live Streaming- सुपर-8 के लिए होगी जंग, जानें भारत में कब और कहां देखा जाएगा IND vs USA मैच

India vs United States T20 World Cup Live Streaming- सुपर-8 के लिए होगी जंग, जानें भारत में कब और कहां देखा जाएगा IND vs USA मैच

3 months ago | 13 Views

India vs United States T20 World Cup Live Streaming : भारत बनाम यूएसए टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच आज यानी बुधवार, 12 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईएनडी वर्सेस यूएसए मैच अमेरिकी समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा, वहीं भारतीय फैंस घर पर इस मुकाबले का लुत्फ भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से उठा सकेंगे। दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला है। भारत अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज करके सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगा। अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान की टीम को हराकर यहां तक पहुंची है, जबकि भारत ने ग्रुप ए में आयरलैंड और पाकिस्तान को हरा चुकी है। आइए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं- 

इंडिया वर्सेस अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप का 25वां मैच कब खेला जाएगा?
India vs USA T20 World Cup 25th Match बुधवार, 12 जून को खेला जाएगा। 

IND vs United States T20 WC 25th Match कहां खेला जाएगा? 
इंडिया वर्सेस यूएसए टी20 वर्ल्ड कप का 25वां मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

IND vs USA T20 World Cup मैच कितने बजे शुरू होगा?
IND vs USA T20 WC मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। 

इंडिया वर्सेस अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मैच को टीवी पर कैसे देखें?
India vs USA T20 World Cup 25th Match का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर होगा। भारतीय फैंस इंग्लिश और हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं। 

ND vs USA T20 WC मैच को ऑनलाइन कैसे देखें?
इंडिया वर्सेस यूएसए टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मैच को ऑनलाइन आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर नहीं होगी। वहीं आईएनडी वर्सेस यूएसए मुकाबले से जुड़ी अन्य रोचक खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं। 

टीम इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज.

अमेरिका: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। मैच प्रारंभ: भारतीय समयानुसार रात्रि 8 बजे।भाषा पंत नमितानमिता

ये भी पढ़ें: t20 world cup: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले रन के लिए इतना तरसाया कि नामीबिया कप्तान गेराल्ड एरासमस ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

trending

View More