इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच हुआ टाई, तो किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड? जानें

इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच हुआ टाई, तो किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड? जानें

4 months ago | 35 Views

इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 2 अगस्त को खेला गया, दोनों टीमें 230-230 रन ही बना पाई, जिस वजह से यह मुकाबला टाई रहा। हालांकि मैच टाई होने के बावजूद श्रीलंकाई प्लेयर डुनिथ वेल्लालागे को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वेल्लालागे ने पहले अपनी टीम को मुश्किलों से निकालते हुए 230 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एक समय ऐसा था जब श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन था, तब वेल्लालागे ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम उन्हें मैच के बाद तो मिलना बनता था।

कैसा रहा श्रीलंका वर्सेस भारत पहला वनडे

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बोर्ड पर लगाए। स्पिन फ्रेंडली इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए टिक पाना आसान नहीं था, हालांकि इसके बावजूद वेल्लालागे ने 65 गेंदों पर 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निस्सानका ने भी अर्धशतक जड़ा। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल सर्वाधिक 2-2 विकेट निकालने में कामयाब रहे।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। पहले 10 ओवर में रोहित शर्मा ने अपना दबदबा बनाया और 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेल डाली। हालांकि हिटमैन के आउट होने के बाद भारत की रनों की रफ्तार धीमी हो गई और धीरे-धीरे श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पूरी टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन पर सिमट गई और मैच टाई हो गया।

सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे टाई होने के बावजूद क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर? क्या है आईसीसी का नियम

#     

trending

View More