India vs Sri Lanka Live Telecast: हॉटस्टार-जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें IND vs SL मैच लाइव

India vs Sri Lanka Live Telecast: हॉटस्टार-जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें IND vs SL मैच लाइव

5 months ago | 38 Views

 India vs Sri Lanka Live Telecast: इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी शनिवार 27 जुलाई से होने जा रहा है। गौतम गंभीर की हेड कोचिंग में टीम इंडिया का यह पहली सीरीज है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना है। सूर्या इससे पहले 7 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में उनपर टीम की अगुवाई करने का कोई दबाव नहीं होगा। सीरीज के आगाज होने से पहले दोनों कैंप से खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आ रही है। भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज चोटिल हुए हैं, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। वहीं श्रीलंका स्क्वॉड से चोटिल नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा बाहर हो चुके हैं। आईए इंडिया वर्सेस श्रीलंका टी20 सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

रोहित शर्मा जिद्दी नहीं, विराट कोहली कप्तान नहीं होकर भी... बुमराह ने गिनाए दोनों की लीडरशिप के फर्क

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?

India vs Sri Lanka 1st T20I मैच कल यानी शनिवार 27 जुलाई को खेला जाएगा।

IND vs SL 1st T20I मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं...ये है जसप्रीत बुमराह का फेवरेट कप्तान; खुद बताया नाम

India vs Sri Lanka 1st T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?

IND vs SL 1st T20I मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

India vs Sri Lanka 1st T20I मैच आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

IND vs SL 1st T20I मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहले टी20 मैच का लुत्फ आप ऑनलाइन सोनीलिव ऐप पर उठा सकते हैं। वहीं इस मुकाबले से जुड़ी हर खबर को आप लाइव हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर भी पढ़ सकते हैं।

शुभमन गिल ने खोला राज, बताया टीम इंडिया के साथ कैसा है गौतम गंभीर का रवैया; बोले- पहले दो प्रैक्टिस सेशन में पता चल गया कि...

इंडिया वर्सेस श्रीलंका टी20 शेड्यूल-

27 जुलाई- पहला T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 7 बजे से
28 जुलाई- दूसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 7 बजे से 
30 जुलाई- तीसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, रात 7 बजे से

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा, विराट कोहली या एमएस धोनी नहीं...ये है जसप्रीत बुमराह का फेवरेट कप्तान; खुद बताया नाम

#     

trending

View More