India vs Sri Lanka Live Telecast: हॉटस्टार-जियोसिनेमा नहीं…यहां देखें IND vs SL U19 एशिया कप सेमीफाइनल लाइव

India vs Sri Lanka Live Telecast: हॉटस्टार-जियोसिनेमा नहीं…यहां देखें IND vs SL U19 एशिया कप सेमीफाइनल लाइव

12 days ago | 5 Views

India vs Sri Lanka Live Telecast: इंडिया वर्सेस श्रीलंका U19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी, शुक्रवार 6 दिसंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया को भले ही टूर्नामेंट के पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, मगर इसके बाद अगले दो मैच लगातार जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भी नॉकआउट मैच खेला जाना है। अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना-अपना मैच जीतने में कामयाब रहती है तो फैंस को एक हाईवोल्टेज फाइनल देखने को मिल सकता है। आइए U19 एशिया कप सेमीफाइनल से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस श्रीलंका U-19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?

India vs Sri Lanka U-19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार, 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

IND vs SL U-19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?

इंडिया वर्सेस श्रीलंका U-19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

India vs Sri Lanka U-19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच किस समय शुरू होगा?

IND vs SL U-19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाला है। जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान 10 बजे मैदान पर उतरेंगे।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका U-19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

India vs Sri Lanka U-19 एशिया कप 2024 का दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय फैंस सोनी लिव वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं।

IND vs SL U-19 एशिया कप 2024 का दूसरे सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी पर कहां होगा?

इंडिया वर्सेस श्रीलंका U-19 एशिया कप 2024 का दूसरे सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होगा।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका अंडर-19 एशिया कप स्क्वॉड-

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी (सी), मोहम्मद अमान, केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (डब्ल्यू), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा, किरण चोरमले, अनुराग कवाडे, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत

श्रीलंका U19 टीम: पुलिंदु परेरा, डुलनिथ सिगेरा, शारुजन शनमुगनाथन (विकेटकीपर), विमथ दिनसारा, लैकविन अबेसिंघे, कविजा गमागे, वीरन चामुदिथा (कप्तान), विहास थेवमिका, प्रवीण मनीषा, न्यूटन रंजीत कुमार, मथुलन कुगाथास, तनुजा राजपक्षे, गीतिका डे सिल्वा, रामिरू परेरा, येनुला डेवथुसा

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत-हार से WTC Points Table पर क्या पड़ेगा असर? दांव पर नंबर-1 का ताज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # इंग्लैंड     # बाबरआजम    

trending

View More