इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरे वनडे से पहले मेजबानों को लगा तगड़ा झटका, अब ये स्टार स्पिनर हुआ सीरीज से बाहर

इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरे वनडे से पहले मेजबानों को लगा तगड़ा झटका, अब ये स्टार स्पिनर हुआ सीरीज से बाहर

3 months ago | 24 Views

श्रीलंका की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, एक-एक करके उनके खिलाड़ी या तो चोट या फिर बीमारी के चलते भारत के खिलाफ जारी सीरीज से बाहर होते जा रहे हैं। ताजा अपडेट श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा को लेकर सामने आया है। ये स्टार स्पिनर हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते भारत के खिलाफ बजे दो वनडे मुकाबलों से बाहर हो गया है। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 34 साल के जेफरी वैंडर्से को स्क्वॉड में शामिल किया है। बात दें, इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरा वनडे आज यानी 4 अगस्त को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना अहम हो गया है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वानिंदु हसरंगा की चोट की जानकारी देते हुए शनिवार को कहा, "पहले वनडे के दौरान 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय उन्हें बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद खिलाड़ी पर किए गए एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई।"

वानिंदु हसरंगा से पहले श्रीलंका के चार मुख्य तेज गेंदबाज इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। लिस्ट में दिलशान मदुशंका (हैमस्ट्रिंग) और मथीशा पथिराना (कंधे) के अलावा दुष्मंथा चमीरा (ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण) और नुवान तुषारा (अंगूठे) का नाम शामिल है। हालांकि खिलाड़ियों की चोट से जूझने के बावजूद श्रीलंका पहला मैच टाई कराने में कामयाब रहा था।

कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में ही सीरीज का पहला मैच खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में भारत 47.5 ओवर में 230 रन पर ही ढेर हो गया था। इस मैच में वानिंदु हसरंगा ने बैट और बॉल दोनों से योगदान दिया था। पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने 24 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। दूसरे वनडे में मेजबान टीम जरूर उनकी सेवाओं को मिस करेगी।

ये भी पढ़ें: IND vs SL Pitch Report: फिर से स्पिनर रहेंगे हावी या बल्लेबाज बरसाएंगे रन? जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज #     

trending

View More