India vs South Africa Weather Report: बारिश की वजह से रद्द हो सकता है IND vs SA पहला टी20, जानें मौसम का हाल

India vs South Africa Weather Report: बारिश की वजह से रद्द हो सकता है IND vs SA पहला टी20, जानें मौसम का हाल

13 days ago | 5 Views

India vs South Africa weather report- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है। इस मुकाबले में को जीतकर दोनों टीमों की नजरें सीरीज का शानदार आगाज करने पर होगी। मगर मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि मैच के दौरान झमाझम बारिश हो सकती है, जिस वजह से IND vs SA पहला टी20 रद्द भी हो सकता है। जी हां, स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम को खेला जाना है और डरबन में आज शाम तूफान आने के चांसेस है। आइए IND vs SA वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वेदर रिपोर्ट

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज डरबन में बारिश होने के 40 प्रतिशत चांसेस है। स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम 5 बजे से खेला जाना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डरबन में आज शाम और रात को तूफानी हवाओं के साथ-साथ झमाझम बारिश हो सकती है। ऐसे में यह मैच रद्द भी हो सकता है। शाम 5 बजे से रात 9 बजे से मौसम काफी खराब रहने की संभावनाएं हैं, इसी समय पर IND vs SA मैच होना है।

प्रतिघंटे के अनुसार डरबन की वेदर रिपोर्ट

शाम 5 बजे- 46 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 6 बजे- 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 7 बजे- 43 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 8 बजे- 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 9 बजे- 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 10 बजे- 38 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

शाम 11 बजे- 32 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक , आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद नबी लेने वाले हैं संन्यास, ये होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सूर्यकुमार यादव     # इंडिया    

trending

View More