India vs Pakistan Live: जियोसिनेमा या Sony नहीं…यहां फ्री में देखें IND vs PAK वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच लाइव
2 months ago | 5 Views
India vs Pakistan Live Telecast- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मैच आज यानी रविवार, 6 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए ना सिर्फ यह मैच जीतना जरूरी है, बल्कि उन्हें अपने रन रेट में सुधार करने के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से भी हराना होगा। भारत के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें पहले ही मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी और पाकिस्तान ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था।
बात इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर डालें तो भारत का पलड़ा हमेशा से ही पाकिस्तान पर भारी रहा है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अभी तक 15 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत को 12 जीत मिली है, वहीं पाकिस्तान ने 3 बार ही टीम इंडिया को हराया है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इन तीन में से दो जीत पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में आई है।
आईए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
India vs Pakistan वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 7वां मैच कब खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मैच आज यानी रविवार, 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।
IND vs PAK वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 7वां मैच कहां खेला जाएगा?
India vs Pakistan वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 7वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच कितने बजे शुरू होगा?
IND vs PAK वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले यानी 3 बजे मैदान पर उतरेंगी।
India vs Pakistan वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच को टीवी पर कैसे देखें लाइव?
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच का टीवी पर भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर लुत्फ उठा सकते हैं।
IND vs PAK वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
India vs Pakistan वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच का ऑनलाइन लुत्फ आप हॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। वहीं मैच से जुड़ी हर जानकारी और लाइव अपडेट्स के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान स्क्वॉड-
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, एस सजना, दयालन हेमलता, राधा यादव
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, इरम जावेद, सैयदा अरूब शाह। सदफ शमास, तस्मिया रुबाब
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की जीत के बाद कैसा है वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल का हाल, भारत की हालत खराबHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !