India vs England Pitch Report: गुयाना की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

India vs England Pitch Report: गुयाना की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

2 months ago | 14 Views

India vs England Pitch Report- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल-2 आज यानी गुरुवा 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। IND vs ENG मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रोहित शर्मा और जोस बटलर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें इस नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड को बाहर कर खिताबी मैच में जगह बनाने के साथ पुराना हिसाब चुकता करने पर होगी। पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें भिड़ी थी तो इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। आईए इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पिच रिपोर्ट

गुयाना की पिच से इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को ठीक-ठाक सपोर्ट मिला है। यहां अभी तक खेले गए 5 मैचों की 10 पारियों में तीन बार 150 रन का आंकड़ा पार हुआ है। यह वही मैदान है जिस पर अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को धूल चटाई थी। गुयाना में इस वर्ल्ड कप में खेले गए 5 में से तीन मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। ऐसे में आज रोहित शर्मा और जोस बटलर में से जो कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले बैटिंग चुन सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि पिच स्पिनर्स को फेवर करेगी ऐसे में भारत अपनी प्लेइंग XI में मुश्किल ही बदलाव करेगा। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 133 का ह

गुयाना T20I आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 18
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 6 (33.33%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 9 (50.00%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 8 (44.44%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 7 (38.89%)
हाइएस्ट स्कोर- 191/5 
लोएस्ट स्कोर- 39
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 169/5
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 133

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप में कुल 4 बार आमना सामना हुआ है जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। वहीं ऑलओवर T20I रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने अंग्रेजों पर 12-11 की मामूली बढ़त बनाई हुई है।

ये भी पढ़ें: 4 घंटे फ्लाइट लेट, प्रैक्टिस के लिए नहीं मिला समय...icc है अफगानिस्तान की हार की जिम्मेदार? #     

trending

View More