
India vs England Live Telecast 2nd T20I: चेन्नई में आज दूसरा टी20, कैसे उठाएं लुत्फ? जियोसिनेमा नहीं, यहां देखें लाइव
1 month ago | 5 Views
India vs England Live Telecast 2nd T20I- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार, 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजरें अपनी बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं इंग्लिश टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी। बता दें, भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता में हुआ था, जहां मेजबानों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी। चेन्नई टी20 से पहले भारत के लिए बुरी खबर आ रही है कि अभिषेक शर्मा के टखने में चोट आई है जिस वजह से उनका दूसरा टी20 खेलना मुश्किल है। ऐसे में भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी हर किसी की निगाहें रहेगी। आइए इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टी20 से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?
India vs England दूसरा टी20 शनिवार, 25 जनवरी को खेला जाएगा।
IND vs ENG 2nd T20I कहां खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टी20 चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
India vs England दूसरा टी20 कितने बजे शुरू होगा?
IND vs ENG 2nd T20I भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे मैदान पर उतरेंगे।
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टी20 टीवी पर कैसे देखें लाइव?
India vs England दूसरे टी20 को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं।
IND vs ENG 2nd T20I की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरेर टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए आप लाइवहिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड स्क्वॉड-
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
ये भी पढ़ें: 'गौतम गंभीर के खिलाफ पीआर यूज कर रहे', रणजी में भी फ्लॉप हुए रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर बने मीम्स
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मोहम्मद शमी # इंडिया