संजू सैमसन के करियर की सबसे अहम सीरीज होगी India vs Bangladesh T20 सीरीज, अगर मौका गंवाया तो...

संजू सैमसन के करियर की सबसे अहम सीरीज होगी India vs Bangladesh T20 सीरीज, अगर मौका गंवाया तो...

1 month ago | 5 Views

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है। जितेश शर्मा भी टी20 टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन वे बैकअप विकेटकीपर होंगे। संजू सैमसन तीनों टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने वाले हैं और ये मैच उनके अतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के सबसे अहम मैच होने वाले हैं। अगर सैमसन यहां चूक कर जाते हैं तो फिर आने वाले समय में उनको अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है और हो सकता है कि उनको शायद आने वाले समय में मौका ही ना मिले।

दरअसल, संजू सैमसन 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनकी 26 पारियों में वे बल्लेबाजी करने उतरे हैं और सिर्फ 3 बार ही नाबाद लौटे हैं। उन्होंने कुल 444 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 77 रन है। उनका औसत 19.3 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 131.36 का है। शतक तो उनसे नहीं लगा, लेकिन 2 अर्धशतक उन्होंने जरूर जड़े हैं। इन आंकड़ों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि संजू सैमसन के करियर पर तलवार लटक रही है, क्योंकि इतने ज्यादा मौके मिलने के बावजूद वे टी20 टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। इस वजह से उनको वनडे टीम से भी बाहर कर दिया जाता है, जहां उनके आंकड़े अच्छे नजर आते हैं, लेकिन सैंपल साइज छोटा है।

वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन 16 मैचों की 14 पारियों में से 5 बार नाबाद रहे हैं और 510 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। 108 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। औसत 56.67 का है और स्ट्राइक रेट 99.61 का है। एक शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े हैं। इस तरह वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े अच्छे नजर आते हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में वे आक्रामक खेलने के चक्कर में फेल हो जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में भी वे चुने गए थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। अभ्यास मैच खेले, लेकिन उसमें खाता नहीं खोल पाए।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन 30 मैचों में 4 बार तो खाता तक नहीं खोल पाए हैं, जबकि सात मैचों में वे दहाई का आंकड़ा पार करने से पहले आउट हो गए हैं। 2015 में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन के लिए ये तीन मैच करियर को बचाने का अवसर है। अगर वे फेल होते हैं तो फिर कतार में कई विकेटकीपर हैं, जिनमें ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन का नाम शामिल है। केएल राहुल फिलहाल के लिए टी20 सेटअप से दूर नजर आते हैं, जबकि पंत टेस्ट क्रिकेट की वजह से नहीं चुने गए।

वहीं, ईशान किशन अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट ज्यादा खेले नहीं हैं तो वे इस वजह से नहीं खिलाए गए। यही कारण है कि संजू सैमसन फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं। सैमसन अगर ये मौका नहीं भुना पाते हैं तो फिर वनडे टीम से भी उनका पत्ता कटना तय है, क्योंकि वहां मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल बैकअप विकेटकीपर हैं। ईशान किशन रेस में बने हुए हैं, क्योंकि वे दोहरा शतक भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने क्यों लिया T20I से संन्यास? पहली बार खोला राज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More