India vs Bangladesh Live: हॉटस्टार या Sony नहीं…यहां फ्री में देखें IND vs BAN टी20 सीरीज लाइव
1 month ago | 5 Views
India vs Bangladesh Live telecast- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी रविवार, 6 अक्टूबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैदान पर 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच होगा। वहीं अगले दो मुकाबले दिल्ली और हैदराबाद में होंगे। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दोनों ने इस सीरीज के लिए अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे, वहीं बांग्लादेशी टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे। आईए इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा?
India vs Bangladesh टी20 सीरीज का आगाज कल यानी रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेले जाने वाले पहले मैच से होने जा रहा है।
IND vs BAN टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है?
6 अक्टूबर, पहला टी20: श्री माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर
9 अक्टूबर, दूसरा टी20: अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
12 अक्टूबर, तीसरा टी20: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 मैच कितने बजे शुरू होंगे?
India vs Bangladesh टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
IND vs BAN टी20 सीरीज को टीवी पर कैसे देखें लाइव?
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में होगा।
India vs Bangladesh टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
IND vs BAN टी20 सीरीज का फैंस ऑनलाइन लुत्फ जियोसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। वहीं इस सीरीज से जुड़ी रोचक खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश स्क्वॉड
बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिट्टन कुमेर दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान। तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और शिमरन हेटमायर नहीं होंगे श्रीलंका दौरे का हिस्सा, वेस्टइंडीज ने किया स्क्वॉड का ऐलान