India vs Australia Pitch Report: सेंट लूसिया की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

India vs Australia Pitch Report: सेंट लूसिया की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

2 months ago | 23 Views

India vs Australia Pitch Report- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मैच आज यानी, सोमवार 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। IND vs AUS मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रोहित शर्मा और मिचेल मार्श- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। भारत अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा। आइए इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

WI vs SA: वेस्टइंडीज के बाहर होते ही जारी रहा 2007 से चला आ रहा ट्रेंड, टी20 वर्ल्ड कप कभी नहीं जीती है होम टीम

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट

सेंट लूसिया इस टी20 विश्व कप में स्कोरिंग रेट (8.92) और औसत (28.76) दोनों के मामले में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी के अनुकूल मैदान रहा है। तेज गेंदबाजों को यहां रन रोकने में काफी संघर्ष करना पड़ा है, उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे खराब 9.42 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं, लेकिन स्पिनरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, यहां उनका इकॉनमी रेट 7.91 का रहा है, जो डलास और एंटीगुआ दोनों की तुलना में बेहतर है। इस मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश की साया, अगर मैच धुला तो क्या होगा? समझें सेमीफाइनल का समीकरण

डैरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम T20I रिकॉर्ड्स-

मैच- 23
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 12 (52.17%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 11 (47.83%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 11 (47.83%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 12 (52.17%)
हाइएस्ट स्कोर- 218/5 
लोएस्ट स्कोर- 105
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 197/7 
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 166

ICC Mens T20 World Cup 2024 Points Table: इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, ग्रुप-1 से आज भारत कर सकता है क्वालीफाई

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप में कुल 5 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 3 मैच जीतकर भारत ने मामूली बढ़त हासिल की हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 2 जीत मिली है। दोनों टीमों का आखिरी बार आमना सामना 2016 में हुआ था।

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024 में कैसे अमेरिका ने रचा था पाकिस्तान के लिए चक्रव्यूह, pak मूल के अमेरिकी पेसर अली खान ने खोले राज

#     

trending

View More