बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने बनाया दूसरा हाईएस्ट टोटल, ठोक दिए 221 रन; छक्कों का भी बनाया रिकॉर्ड
1 month ago | 5 Views
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 221 रन बनाए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने पावरप्ले में 41 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत भारती टीम 200 के पार पहुंचने में कामयाब हुई। इस मैच में कुल 15 छक्के पड़े और इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बना दिया है।
बांग्लादेश के गेंदबाजी की दूसरे मैच में जमकर धुनाई हुई। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट खोकर 221 रन बनाए, जोकि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा हाईएस्ट टोटल है। दक्षिण अफ्रीका ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे रेड्डी ने अपनी पारी में चार चौके और सात शानदार छक्के जड़े तो वहीं रिंकू ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 जबकि रियान पराग ने दो छक्के की मदद से छह गेंद में 15 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिये। तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे रहे। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
बांग्लादेश के खिलाफ हाईएस्ट टी20 टोटल
224/4 दक्षिण अफ्रीका पोटचेफस्ट्रूम 2017
221/9 भारत दिल्ली 2024
214/6 श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2018
210/4 श्रीलंका सिलहट 2018
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे अधिक छक्के
15 भारत दिल्ली 2024
14 वेस्टइंडीज मीरपुर 2012
13 भारत नॉर्थ साउंड 2024
ये भी पढ़ें: INDW vs SLW: फ्लॉप होने के बाद स्मृति मंधाना ने मचाया धमाल, ठोकी 27वीं फिफ्टी; शेफाली वर्मा का टूटा दिलHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !