भारत नहीं है मेरा पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी…BGT से पहले ट्रेविस हेड का खुलासा

भारत नहीं है मेरा पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी…BGT से पहले ट्रेविस हेड का खुलासा

3 months ago | 25 Views

भारत के दो आईसीसी खिताब जीतने के सफर में रोड़ा बनने वाले ट्रेविस हेड ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया उनकी पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। साल 2023 में ट्रेविस हेड की कमाल की बल्लेबाजी के चलते ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूका था। इन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में हेड ने भारत के खिलाफ शतक ठोका था। हेड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत के खिलाफ 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी, मगर इस बार टीम इंडिया कंगारुओं को धूल चटाने में कामयाब रही थी।

हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ 163 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने 137 रन बनाए थे, इन दोनों ही फाइनल में हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

हेड ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से कहा "मुझे नहीं लगता कि वे मेरे पसंदीदा हैं। मुझे लगता है कि हम उनके साथ काफी खेलते हैं, उनके साथ खूब खेलते हैं और मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों से मैं अच्छी फॉर्म में हूं। तो हां, अच्छा खेल पाना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि प्रतियोगिता के लिए तैयार होना मुश्किल नहीं है। यह बहुत प्रतिस्पर्धी है। हां, खेल के लिए तैयार होना आसान है। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि वे मेरे पसंदीदा हैं। वे बेहद मुश्किल हैं, लेकिन कुछ खेलों में अच्छा खेलना अच्छा रहा और अच्छी तैयारी करने और खेलने के लिए तैयार होने का बेसब्री से इंतजार है और उम्मीद है कि मैं हमारे लिए एक सफल समर (गर्मी) बनाने में योगदान दे पाऊंगा।"

ट्रेविस हेड फिलहाल इंग्लैंड में धूम मचा रहे हैं। स्कॉटलैंड का टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड दौरे पर है। गजब की फॉर्म में चल रहे हेड ने पहले टी20 में तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई, हालांकि वह दूसरे टी20 में कुछ कमाल नहीं कर पाए और उनकी टीम हार गई। तीन मैच की यह टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेशी टीम पर पैसों की बरसात, सरकार ने किया करोड़ों के इनाम का ऐलान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More