भारत ने जिम्बाब्वे में लहराया तिरंगा, T20I में 150 जीत दर्ज करने वाली बनी पहली टीम

भारत ने जिम्बाब्वे में लहराया तिरंगा, T20I में 150 जीत दर्ज करने वाली बनी पहली टीम

2 months ago | 20 Views

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे T20I में जीत दर्ज कर ना सिर्फ 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई, बल्कि इतिहास भी रचा। इस जीत के साथ टीम इंडिया T20I क्रिकेट में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। जी हां, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आज तक कोई टीम ऐसा नहीं कर पाया है। भारत के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, जिन्होंने अभी तक 142 मुकाबले जीते हैं। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में 100 या उससे अधिक T20I मैच जीतने वाली मात्र 6 ही टीमें हैं।

IND vs ZIM: हिट करना आसान...क्या 200 का आंकड़ा नहीं छूने पर टेंशन में थे शुभमन गिल? कप्तान ने खुद किया खुलासा

T20I क्रिकेट में भारत ने अभी तक 230 मुकाबले खेले हैं जिसमें 150 मैचों में उन्हें जीत मिली है, तो 69 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच इस दौरान टाई रहा है, वहीं 4 मुकाबले भारत टाई ब्रेकर में जीता है और 6 मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल पाए हैं।

बात T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की करें तो भारत और पाकिस्तान के बाद इस लिस्ट में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल है।

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने हार के बावजूद भारत के खिलाफ बनाया धांसू रिकॉर्ड, मायर्स और मडांडे ने जमकर कूटा

सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीम-

भारत- 150
पाकिस्तान- 142
न्यूजीलैंड- 111
ऑस्ट्रेलिया- 105
साउथ अफ्रीका- 104
इंग्लैंड- 100

बात इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरे T20I की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए। टी20 वर्ल्ड कप विजेता स्क्वॉड का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे को प्लेइंग XI में जगह मिली। भारत ने शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। गिल ने 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, वहीं उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर-4 पर 49 रन बनाए।

IND vs ZIM: ऋतुराज ने नहीं सोचा होगा तूफानी पारी का ऐसा अंत, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड; कोहली-धोनी भी लिस्ट में

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 159 ही रन बना सकी। एक समय ऐसा था जब मेजबान टीम 7वें ओवर के अंत तक 39 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी, मगर तब मेयर्स ने 65 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे यह मैच 23 रनों से हारा।

ये भी पढ़ें: ind vs zim: मैं देश के लिए जब भी...वॉशिंगटन सुंदर को पहली बार नसीब हुई ये खुशी, 7 साल का इंतजार हुआ खत्म

#     

trending

View More