'भारत को तेज गेंदबाज मिल गया', मयंक यादव की तूफानी स्पीड ने ब्रेट ली, केविन पीटरसन और सुरेश रैना को चौंकाया, सबने की तारीफ

'भारत को तेज गेंदबाज मिल गया', मयंक यादव की तूफानी स्पीड ने ब्रेट ली, केविन पीटरसन और सुरेश रैना को चौंकाया, सबने की तारीफ

6 months ago | 22 Views

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराकर आईपीएल में अपनी जीत का खाता खोला है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। एक समय पंजाब की टीम आसानी से 200 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करती हुई नजर आ रही थी लेकिन 12वें ओवर में मयंक यादव ने इस साझेदारी को तोड़कर लखनऊ को वापसी करने का मौका दिया। मयंक की तूफानी गेंदबाजी के सामने पंजाब के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा था। मयंक ने मैच के दौरान लगातार 148-155 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी की। जिसे देखकर क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान रह गए और मयंक को भारत का भविष्य का सितार बताने लगे। 

मयंक यादव ने पंजाब किंग्स की पारी के 10वें ओवर में गेंद थामी थी। उनके पहले ओवर में 10 रन बने थे। अपने दूसरे ओवर में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेयरस्टो 29 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे ओवर में मयंक ने प्रभसिमरन को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में जितेश शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। मयंक ने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने पंजाब को शुरुआती तीन झटके दिए। इसके बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई और मोहसिन ने दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया।

मयंक की खतरनाक रफ्तार वाली गेंदबाजी देख कई क्रिकेट दिग्गज हैरान रह गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मयंक के प्रदर्शन की तारीफ की है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ट्वीट करके लिखा, ''मयंक यादव 155 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा। इयान बिशप खुश होंगे। एक तेज तेज तेज तेज तेज गेंदबाज!!!!!।''

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने लिखा, ''भारत को अपना सबसे तेज गेंदबाज मिल गया है। मयंक यादव।'' भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना मयंक की गेंदबाजी देखकर इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उनको आगामी टी20 विश्व कप का दावेदार बता दिया है। रैना ने कहा कि जिस तरह से मयंक गेंदबाजी कर रहे हैं, वो विश्व कप टीम तक भी पहुंच सकते हैं। संजय मांजरेकर ने ट्वीट करके लिखा, ''दिल्ली एक्सप्रेस मयंक यादव वॉव।''

ये भी पढ़ें: ipl टीमों ने खर्च किए करोड़ों, फिर भी दिल तोड़े; इतने अंग्रेज खिलाड़ी छोड़ गए साथ


trending

View More