बतौर गेंदबाज सुपर-8 में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से भारत को बंपर फायदा, इरफान पठान ने समझाया

बतौर गेंदबाज सुपर-8 में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से भारत को बंपर फायदा, इरफान पठान ने समझाया

20 days ago | 8 Views

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के लिए उनकी तारफी की है। जारी टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हार्दिक पांड्या ने तीन मैच में सात विकेट लिए हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ 27 रन देकर तीन विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर दो और यूएसए के खिलाफ 14 रन देकर दो विकेट लिए। बल्ले से भी वह अच्छा कर रहे हैं। 

हार्दिक के शानदार फॉर्म को देखते हुए इरफान पठान ने कहा कि वह वेस्टइंडीज में अपने कटर और बाउंसरों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''मुझे लगता है जिस तरह की लेंथ पर वह गेंदबाजी करते हैं, यह ड्राई परिस्थितियों के लिए एकदम सही है। खासकर वेस्टइंडीज जैसी पिचों पर जहां वह उन कटर का इस्तेमाल कर सकता है और उन बाउंसर और हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी कर सकता है। इससे बचना मुश्किल होगा। इसलिए गेंदबाज के तौर पर उसका फॉर्म में होना बहुत जरूरी है।''

शाहिद अफरीदी के बयान से मचा बवाल, कैप्टेंसी मामले में बाबर आजम ने नहीं किया था शाहीन अफरीदी का सपोर्ट

उन्होंने आगे कहा, ''हां बल्लेबाजी को भी देखना होगा, क्योंकि नॉकआउट मैचों में एक समय ऐसा आएगा जब उनकी बल्लेबाजी की जरूरत होगी। उम्मीद है कि तब तक उनके खाते में रन होंगे। लेकिन बतौर गेंदबाज उनका फॉर्म में होना जरूरी है क्योंकि वेस्टइंडीज पहुंचने पर आप कुलदीप को टीम में रखना चाहेंगे। और जब आप कुलदीप को शामिल करते हैं तो एक तेज गेंदबाज बाहर जाएगा। तीन तेज गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा रहेगा।''

ये भी पढ़ें: वो टी20 के लायक ही नहीं, बाबर आजम पर जमकर बरसे माइकल वॉन; कप्तानी पर भी उठाए सवाल

#     

trending

View More