भारत अपना सीना चौड़ा करके मैदान पर उतर सकता है...चौथे मैच को लेकर रवि शास्त्री ने AUS को चेताया
13 hours ago | 5 Views
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि उसने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष क्रम की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया है। शास्त्री ने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाजी के अगुवा जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर भारत को इस मुकाम पर पहुंचाया, जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज 1–1 से बराबरी पर है।
शास्त्री में न्यूज़.कॉम.एयू से कहा, ‘‘सीरीज अभी जिस मुकाम पर है उसमें मुझे लगता है कि भारत बढ़त पर है। कोई भी विदेशी टीम अगर पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेलने के बाद 1–1 से बराबरी पर हो तो वह इससे प्रेरणा ले सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले सीरीज बराबरी पर रहना भारत के लिए अच्छी स्थिति है। मेरा मानना है कि भारत अपना सीना चौड़ा करके मैदान पर उतर सकता है।’’
ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम जिसमें उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं, बुमराह के सामने कमजोर नजर आया। यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलिया को मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोन्स्टास को पदार्पण का मौका देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे अभी ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कमजोर नजर आ रहा है। भारत ने इसका फायदा उठाया है और वह आगे भी इसका फायदा उठाएगा। सीरीज अभी बराबरी पर है और उस व्यक्ति (बुमराह) ने एक तरह से अकेले दम पर भारत को इस स्थिति में पहुंचाया है।’’
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह, सिराज के खिलाफ ट्रैविस हेड बना रहे ये मास्टर प्लान, अश्विन ने खोल दी पोल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीत बुमराह # सुनील गावस्कर