भारत ने न्यूजीलैंड का किला भी भेदा, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच की 5 बड़ी बातें

भारत ने न्यूजीलैंड का किला भी भेदा, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच की 5 बड़ी बातें

13 days ago | 5 Views

भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 249 रन बनाए, इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। यहां हम आपको इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच से जुड़ी पांच बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

श्रेयस-अक्षर की जोड़ी ने किया कमाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 30 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जोड़ी ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई। 30वें ओवर में रचिन रविंद्र ने अक्षर पटेल को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। अक्षर पटेल ने 61 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (42) रनों की पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर को 37वें ओवर में विलियम ओरूर्क ने आउट किया।

हार्दिक की दमदार पारी

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने भी 45 रन की दमदार पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने राहुल के साथ 10, रविंद्र जडेजा के साथ 41 और शमी के साथ 23 रन की साझेदारी करके अंतिम ओवरों में भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए।

मैट हेनरी का पंजा

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पांच विकेट हॉल लेकर भारत को 249 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले पावरप्ले में शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट करके भारत को बैकफुट पर धकेला। इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेनरी भारत के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

न्यूजीलैंड और भारत की फील्डिंग

चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार फील्डिंग की। न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी फील्ंडिग के दम पर करीब 30-40 रन रोके। ग्लेन फिलिप्स, केन विलियमसन और टॉम लैथम ने जिस तरीके से कैच लपके, वह देखकर हर कोई हैरान रह गया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने रचिन रविंद्र का बेहतरीन कैच लपका। ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का कैच लपकर खूब वाहवाही लूटी। खुद कोहली भी उनकी फील्डिंग देख हैरान रह गए थे।

भारतीय स्पिनरों का धमाल

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 4 क्वालिटी स्पिनरों के साथ खेलने उतरी थी और चारों स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की। पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने 8 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया। अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: जब लाहौर में श्रीलंकाई टीम बस पर बरसीं दनादन गोलियां, 8 की गई थी जान; सहम गए थे दुनियाभर के क्रिकेटर
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More