भारत ने हासिल की सबसे बड़ी जीत; BAN को दूसरे मैच में 86 रनों से धोया, पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूटा
2 months ago | 5 Views
भारतीय टीम ने बुधवार को बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 86 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीसरी टी20 सीरीज अपने नाम की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 221 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया और टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। भारत की रनों के लिहाज से बांग्लादेश के खिलाफ ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टी20 विश्वकप में भारत ने 50 रनों से जीत हासिल की थी। भारत ने सीरीज का पहला मैच सात विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूटा
भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में चौथी टीम बन गई है। भारत ने 2024 में अब तक 20 मैच जीते हैं। भारत ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। पाकिस्तान ने 2020 में 20 मैच जीते थे। युगांडा की टीम ने 2023 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच (29) जीते थे। भारत ने इस मैच में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने ये कारनामा पहली बार करके दिखाया है।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए परवेज हुसैन इमोन (12 गेंद में 16 रन) ने अर्शदीप के पहले ओवर में तीन चौके जड़ आक्रामक शुरुआती की लेकन इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लांगऑन पर खड़े हार्दिक पंड्या को कैच दे बैठे। अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने लिटन (11 गेंद में 14 रन) को बोल्ड किया। पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था।
अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तौहिद हृदय (छह गेंद में दो रन) को अभिषेक शर्मा ने बोल्ड किया। बढ़ती रन गति को कम करने के लिए महमुदुल्लाह ने 11वें ओवर में रियान पराग का स्वागत छक्के से किया लेकिन इस हरफनमौला ने ओवर की आखिरी गेंद पर मिराज (16 गेंद में 16 रन) को पवेलियन की राह दिखा दी।
मयंक यादव ने जाकेर अली की दो गेंद में एक रन की पारी को वॉशिंगटन के हाथों कैच कराकर की। पांड्या ने चक्रवर्ती की गेंद पर शानदार कैच लपककर रिशाद (10 गेंद में नौ) की पारी को खत्म किया। अठारहवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए रेड्डी ने तंजिम हसन को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना पहला विकेट लेने के बाद महमुदुल्लाह को चलता किया।
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और नितीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट लिये। अर्शदीप सिंह,वॉशिंगटन सुंदर,अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले बंगलादेश ने अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हो गए। संजू को तसकीन ने शांतो के हाथों कैच आउट कराया। अभिषेक शर्मा (15) को तनजीम ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दे दिया।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और नीतीश कुमार ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जल्द ही मुस्तफिजुर ने सूर्यकुमार को (08) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। चौथे विकेट के लिए नीतीश कुमार ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम के स्कोर के 149 रनों तक पहुंचाया। इस दौरान नीतीश ने अपनी (74) रनों की पारी में चार चौके एवं सात छक्के लगाए। उनका साथ दे रहे रिंकू सिंह ने भी 53 रनों की पारी में पांच चौके एवं तीन छक्के लगाए।
नीतीश कुमार को मस्तफिजुर ने मिराज के हाथों कैच आउट कराया, जबकि रिंकू सिंह का विकेट तसकीन को मिला। बाद में हार्दिक पांडया ने दो चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 32 रन ठोके दिए। रियान पराग ने 15 रन तथा अर्शदीप ने सात रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर जीरो पर और मयंक यादव एक रन पर नाबाद रहे।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिये। तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे रहे। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !