India a vs Australia a Live Streaming: जियोसिनेमा नहीं, यहां देखें IND vs AUS मैच लाइव

India a vs Australia a Live Streaming: जियोसिनेमा नहीं, यहां देखें IND vs AUS मैच लाइव

1 month ago | 5 Views

India a vs Australia a Live Streaming: इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी गुरुवार, 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला गंवा चुकी ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी। बीसीसीआई ने इस मैच के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी स्क्वॉड में जोड़ा है। यह दोनों खिलाड़ी आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढलने के लिए दोनों के पास यह शानदार मौका है। आइए इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिए मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा?

India a vs Australia a दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच आज यानी गुरुवार, 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

IND A vs AUS A 2nd unofficial test कितने बजे शुरू होगा?

इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच सुबह 5 बजे शुरू होगा।

India a vs Australia a दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच लाइव कैसे देखें?

IND A vs AUS A 2nd unofficial test को भारतीय फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड-

इंडिया- अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, तनुश कोटियन, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, ईशान किशन, बाबा इंद्रजीत, यश दयाल, नवदीप सैनी , रिकी भुई, मानव सुथार, अभिषेक पोरेल

ऑस्ट्रेलिया- मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, ओलिवर डेविस, जिमी पीरसन (विकेट कीपर), माइकल नेसर, नाथन मैकएंड्रू, स्कॉट बोलैंड, कोरी रोचिचियोली, कूपर कोनोली, जोश फिलिप, फर्गस ओ नील, टॉड मर्फी, ब्रेंडन डोगेट, जॉर्डन बकिंघम, मार्क स्टेकेटी

ये भी पढ़ें: IND A vs AUS A Live Score: 161 पर सिमटी पूरी भारतीय टीम, ध्रुव जुरेल शतक से चूके

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बॉर्डरगावस्करट्रॉफी     # केएलराहुल     # ध्रुवजुरेल    

trending

View More