India Women vs Bangladesh Women: महिला एशिया कप में बोलती है भारत की तूती, रिकॉर्ड्स देख चकरा जाएगा सिर

India Women vs Bangladesh Women: महिला एशिया कप में बोलती है भारत की तूती, रिकॉर्ड्स देख चकरा जाएगा सिर

3 months ago | 46 Views

महिला एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम का रिकॉर्ड दमदार रहा है। 20 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में ना पहुंची हो। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर एशिया कप के फाइनल का टिकट कटा लिया है और वो भी एकदम दबंग अंदाज में। एशिया कप 2024 का आयोजन श्रीलंका में हो रहा है। आज दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। पहला महिला एशिया कप 2004 में खेला गया था और तब से यह 9वां महिला एशिया कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने लगातार 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने अभी तक कुल सात खिताब जीते हैं, 2018 में खिताबी मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

2004, 2005, 2006 और 2008 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जबकि 2012, 2016, 2018, 2022 और 2024 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुए हैं। महिला एशिया कप 2024 में भारत का खिताबी मुकाबला किससे होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल मैच में भारत से भिड़ेगी। फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाना है।

2022 महिला एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था। भारतीय टीम अभी तक इस एशिया कप में अजेय रही है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच की बात करें, तो भारत ने 10 विकेट से सेमीफाइनल मैच जीता। बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 80 रन बनाए, जवाब में भारत ने 11 ओवर में 83 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रेणुका ठाकुर सिंह बनीं, जिन्होंने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: फिर हम उसके...भारतीय टीम क्यों देखेगी श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान मैच? बांग्लादेश को रौंदकर हरमनप्रीत ने खोला राज # IndiaWomen     # BangladeshWomen     # SmritiMandhana     # HarleenDeol    

trending

View More