India U19 vs Pakistan U19 Live Telecast: जियोसिनेमा-हॉटस्टार नहीं…यहां देखें IND vs PAK मैच लाइव
22 days ago | 5 Views
India U19 vs Pakistan U19 Live Telecast: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2024 का तीसरा मुकाबला आज यानी, शनिवार 30 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट का आगाज 29 नवंबर को हो चुका है। पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को तो दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने नेपाल को धूल चटाई। भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज खेला जाना है और दोनों टीमें इस मुकाबले के जरिए ही अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम इंडिया की अगुवाई मोहम्मद अमान कर रहे हैं, वहीं टीम में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी हैं, जिन्हें हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं पाकिस्तान के कप्तान साद बेग होंगे। आइए इंडिया U19 वर्सेस पाकिस्तान U19 मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ACC U-19 एशिया कप 2024 का तीसरा मैच कब खेला जाएगा?
India vs Pakistan U-19 एशिया कप 2024 तीसरा मैच शनिवार, 30 नवंबर को खेला जाएगा।
IND vs PAK ACC U-19 एशिया कप 2024 तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ACC U-19 एशिया कप 2024 का तीसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
India vs Pakistan U-19 एशिया कप 2024 तीसरा मैच किस समय शुरू होगा?
IND vs PAK ACC U-19 एशिया कप 2024 तीसरा मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाला है।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ACC U-19 एशिया कप 2024 का तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
India vs Pakistan U-19 एशिया कप 2024 के तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय फैंस सोनी लिव वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं।
IND vs PAK ACC U-19 एशिया कप 2024 तीसरा मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी पर कहां होगा?
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ACC U-19 एशिया कप 2024 का तीसरे मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप स्क्वॉड-
भारत U19 टीम: हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमले, अनुराग कवाडे, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद एनान
पाकिस्तान U19 टीम: मोहम्मद तैयब आरिफ, फरहान यूसुफ, शाहजेब खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), हारून अरशद, अली रजा, अहमद हुसैन, मोहम्मद रियाजुल्लाह, उस्मान खान, अब्दुल सुभान, फहम-उल-हक, मोहम्मद हुजैफा, उमर ज़ैब, मोहम्मद अहमद, नवीद अहमद खान
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत की नींद उड़ाने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल, दूसरे टेस्ट से पहले बढ़ी पैट कमिंस की मुश्किलें