India T20 World Cup Squad Press Conference  : केएल राहुल क्यों नहीं बना पाए जगह, अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

India T20 World Cup Squad Press Conference : केएल राहुल क्यों नहीं बना पाए जगह, अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

4 months ago | 30 Views

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम का ऐलान होने के दो दिन बाद यानी गुरुवार को चीफ सेलेक्टर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वर्ल्ड कप स्क्वॉड से जुड़े सवालों पर जवाब दिया। टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिसमें केएल राहुल का नाम भी शामिल है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के टीम में ना चुने जाने के पीछे की वजह बताई है। 

अजीत अगरकर ने केएल राहुल के टीम ना होने के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि केएल राहुल पारी की शुरुआती करते हैं और हमें ऐेसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी, जोकि बल्लेबाजी क्रम में बीच में खेल सके।

भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, हम मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में थे- हमें लगता है कि संजू सैमसन के पास नीचे आकर बल्लेबाजी करने की क्षमता है। यह उन रिक्त स्थानों के बारे में है जिन्हें हमें भरना है, पंत और सैमसन को बैक करने के पीछे यही सोच है।''

युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए करेंगे बड़ा कमाल, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका

ऋषभ पंत और संजू सैमसन को आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। ये दोनों खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। सैमसन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर बल्लेबाज और कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया। उन्होंने चयन की दौड़ में केएल राहुल और ईशान किशन को पछाड़ा।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल क्यों हुए बाहर, रिंकू सिंह की नहीं बनी जगह; रोहित शर्मा- अजीत अगरकर ने सेलेक्शन न होने की बता दी वजह

trending

View More