India T20 World Cup Squad: मुझे लगता है रिंकू सिंह की... इरफान पठान से लेकर आकाश चोपड़ा तक का BCCI पर फूटा गुस्सा

India T20 World Cup Squad: मुझे लगता है रिंकू सिंह की... इरफान पठान से लेकर आकाश चोपड़ा तक का BCCI पर फूटा गुस्सा

5 months ago | 36 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय मेन स्क्वॉड में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है, जो काफी चौंकाने वाला है। रिंकू सिंह ने 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 की औसत से और 176.24 के धांसू स्ट्राइक रेट के साथ कुल 356 रन बनाए हैं। रिंकू दो बार पचासा जड़ चुके हैं और टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में फिनिशर का रोल बखूबी निभा रहे थे। रिंकू सिंह का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेन स्क्वॉड में नहीं होना इरफान पठान और आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व क्रिकेटरों से पचाया नहीं जा रहा है। इसके अलावा फैन्स भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस फैसले से काफी ज्यादा आहत हैं। 

इरफान पठान ने एक लाइन के ट्वीट में अपनी निराशा दिखाई है, उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए हाल में रिंकू सिंह ने जो प्रदर्शन किया है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए था।' वहीं आकाश चोपड़ा ने लिखा, 'रिंकू के लिए बुरा लग रहा है, छह महीने पहले वह टीम शीट पर लिखा जाने वाला पहला नाम था, और अब वह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं है। शिवम दुबे और संजू सैमसन के लिए खुश हूं। और बाकी खिलाड़ियों के लिए भी। जय हिंद जय भारत।'

रिंकू सिंह ने जिस तरह से पिछले एक साल में दमदार प्रदर्शन किया है, उसके बाद उनका 15 सदस्यीय टीम से बाहर होना किसी से पच नहीं रहा है। फैन्स का कहना है कि हार्दिक पांड्या की जगह रिंकू सिंह को स्क्वॉड का हिस्सा होना चाहिए था। रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर टीम में जगह मिली है। 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने ‘दामाद’ विराट कोहली की तारीफों के बांधे पुल, कहा- जब अनुष्का को डेट कर रहे थे तब हम...

trending

View More