ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के शेर ढेर, रोहित की जगह लेने वाले ईश्वरन समेत गायकवाड़-किशन भी हुए फेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के शेर ढेर, रोहित की जगह लेने वाले ईश्वरन समेत गायकवाड़-किशन भी हुए फेल

2 months ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय शेर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे ढेर होते दिखे। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में इंडिया ए को मात्र 107 के स्कोर पर समेट दिया। भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नवदीप सैनी 23 रनों के साथ टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और नीतिश रेड्डी जैसे बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

ऑस्ट्रेलिया ए ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे अभिमन्यु ईश्वरन पहली परीक्षा में फेल हुए। रिपोर्ट्स हैं कि रोहित शर्मा आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच निजी कारणों के चलते मिस कर सकते हैं, उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वनर को मौका मिल सकता है। ऐसे में उनका यह निराशाजनक प्रदर्शन चयनकर्ताओं को भी निराश कर सकता है।

ईश्वरन 30 गेंदों पर महज 7 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तो खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हुए।

साई सुदर्शन ने इसके बाद 21 तो देवदत्त पडिक्कल ने 36 रन जरूर बनाए, मगर वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। इसके बाद मानों टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई हो। ईशान किशन 4, नीतिश रेड्डी 0 और बाबा इंदरजीत 9 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सबसे सफल गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट रहे, जिन्होंने 11 ओवर में 15 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए, इन 11 में से 5 ओवर डोगेट ने मेडन डाले थे।

इंडिया ए- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया ए- सैम कोनस्टास, मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी ( ग), ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), फर्गस ओ नील, टॉड मर्फी, ब्रेंडन डोगेट, जॉर्डन बकिंघम

ये भी पढ़ें: क्रिकेट कोच गौतम गंभीर को झटका, धोखाधड़ी केस में बरी किए जाने का आदेश खारिज, होगी जांच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # इंडिया     # ईशानकिशन    

trending

View More