India A vs Oman LIVE : ओमान ने भारत को दिया 141 रनों का लक्ष्य, नदीम ने खेली दमदार पारी

India A vs Oman LIVE : ओमान ने भारत को दिया 141 रनों का लक्ष्य, नदीम ने खेली दमदार पारी

1 month ago | 5 Views

India A vs Oman live score : ओमान ने बुधवार को इंडिया ए के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं। ओमान की ओर से नदीम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। भारत के लिए पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। आमिर 10 गेंद में 13, कप्तान जतिंदर सिंह ने 13 गेंद में 17 और करन एक ही रन बना सके। वसीम अली ने 24 गेंद में 28 रन बनाए। मोहम्मद नदीम 49 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए।

भारत ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात को सात विकेट से हराकर इमर्जिंग टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, अगर भारत ये मैच जीतने में कामयाब होता है तो वह दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

India A vs Oman live

Oman - 140/5

India A vs Oman live score, 8:15PM- ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन बनाए हैं। नदीम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

India A vs Oman live score, 8:15PM-ओमान ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं।

India A vs Oman live score, 7:55PM- वसीम अली 29 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। साई किशोर ने उन्हें आउट किया।

India A vs Oman live score, 7:40PM- ओमान ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं।

India A vs Oman live score, 7:25PM-रमनदीप ने अपने पहले ही ओवर में करन को आउट करके ओमान को तीसरा झटका दिया।

India A vs Oman live score, 7:20PM- ओमान ने चार ओवर के अंदर ही दो विकेट गंवा दिए हैं। जतिंदर सिंह 17 और आमिर 13 रन बनाकर आउट हुए।

India A vs Oman live score, 7:16 PM- ओमान (प्लेइंग इलेवन): जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, सुफयान महमूद, समय श्रीवास्तव, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, मुजाहिर रजा, संदीप गौड़

इंडिया ए (प्लेइंग) XI): अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम, आकिब खान

India A vs Oman live score, 7:10 PM- ओमान ने इंडिया ए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: सिकंदर रजा ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे ने T20I मैच में लगाया कीर्तिमानों का अंबार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More