India A vs Afghanistan A LIVE : सेमीफाइनल में भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, आयुष बडोनी भी लौटे पवेलियन
26 days ago | 5 Views
India A vs Afghanistan A live score Semi Final 2 : इमर्जिंग टीम एशिया कप में इंडिया ए वर्सेस अफगानिस्तान ए सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए, जोकि टूर्नामेंट का हाईएस्ट टोटल बन गया है। अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में टीम ने 61 रन बनाए। सेदिकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी हुई है। अकबरी 41 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए। सेदिकुल्लाह अटल 52 गेंद में 83 रन और कप्तान दरविश रसूली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रसिख ने दोनों को क्लीन बोल्ड किया। करीम जनत आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने 20 गेंद में 41 रन बनाए।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने 7 और प्रभसिमरन ने 19 रन बनाए। कप्तान तिलक वर्मा 14 गेंद में 16 रन ही बना सके। नेहल वढेरा 14 गेंद में 20 और आयुष बडोनी 24 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए।
इंडिया ए ने अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है, जबकि अफगानिस्तान ने तीन मैच खेलते हुए दो जीते और एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। जो भी टीम ये सेमीफाइनल जीतेगी, वो रविवार को फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी। श्रीलंका ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
India A vs Afghanistan A Semi Final live score
IND -111/5
AFG -206/4
India A vs Afghanistan A live score, 9:58 PM-आयुष बडोनी 24 गेंद में 31 रन बनार पवेलियन लौट गए हैं। भारत को जीत के लिए 36 गेंद में 95 रन चाहिए।
India A vs Afghanistan A live score, 9:43 PM- भारत ने 10वें ओवर में चौथा विकेट गंवा दिया है। नेहल वढेरा 14 गेंद में 20 रन बनाकर रन आउट हुए।
India A vs Afghanistan A live score, 9:28 PM- कप्तान तिलक वर्मा 14 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए।
India A vs Afghanistan A live score, 9:16 PM-इंडिया ए के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। प्रभसिमरन ने 13 गेंद में 19 रन बनाए।
India A vs Afghanistan A live score, 9:05 PM- भारत को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा है। अभिषेक शर्मा सात रन बनाकर आउट हुए।
India A vs Afghanistan A live score, 8:44 PM- अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए टूर्नामेंट के हाईएस्ट टोटल को हासिल करना होगा।
India A vs Afghanistan A live score, 8:35 PM-रसिख दार सलाम ने अपने तीसरे ओवर में अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने सेदिकुल्लाह अटल और कप्तान रसूली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
India A vs Afghanistan A live score, 8:24 PM- अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में एक विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं।
India A vs Afghanistan A live score, 8:10 PM- अफगानिस्तान को 15वें ओवर में पहा झटका लगा है। जुबैद अकबरी 41 गेंद में 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हालांकि अंपायर के आउट दिए जाने के बाद भी वह क्रीज छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे और कुछ देर अंपायर से बहस करने के बाद क्रीज छोड़ा
India A vs Afghanistan A live score, 7:59 PM-राहुल चाहर के तीसरे ओवर में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने 31 रन बटोरे हैं। इस दौरान 4 छक्के लगे।
India A vs Afghanistan A live score, 7:52 PM- अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया है। अफगानिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 100 रन बना लिए हैं।
India A vs Afghanistan A live score, 7:43 PM- भारतीय गेंदबाज सेमीफाइनल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। अफगानिस्तान ने 10वें ओवर तक विकेट नहीं गंवाया है।
India A vs Afghanistan A live score, 7:30 PM- अफगानिस्तान ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 61 रन ठोक दिए हैं। भारत को पहले विकेट की तलाश है।
India A vs Afghanistan A live score, 7:14 PM- अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली है। टीम ने तीन ओवर में बिना विकेट गंवाए 18 रन बना लिए हैं।
India A vs Afghanistan A live score, 7:06 PM- भारत ए (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, आकिब खान
अफगानिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन): सेदिकुल्लाह अटल, जुबैद अकबरी, दरविश रसूली (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), करीम जनत, शाहिदुल्लाह कमाल, शराफुद्दीन अशरफ, अब्दुल रहमान, अल्लाह गजनफ़र, कैस अहमद, बिलाल सामी
India A vs Afghanistan A live score, 7:02 PM- अफगानिस्तान ए ने शुक्रवार को इंडिया ए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: साइमन डुल ने रोहित-कोहली सहित पूरी बैटिंग यूनिट पर खड़े किए सवाल, कहा- विदेशी प्लेयर की तरह खेल रहे स्पिन