Ind vs ban: बल्लेबाजों के बाद कानपुर में भारतीय गेंदबाजों का कहर, दूसरी पारी में भी बांग्लादेश को कर दिया ढेर

Ind vs ban: बल्लेबाजों के बाद कानपुर में भारतीय गेंदबाजों का कहर, दूसरी पारी में भी बांग्लादेश को कर दिया ढेर

2 months ago | 5 Views

कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन जिस तरह बल्लेबाजों ने कहर बरपाया था, उसी तरह पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कड़ाके की गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के तीन-तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। इसी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 के स्कोर पर ढेर दिया है। इस तरह भारत के सामने जीत के लिए अब सिर्फ 95 रनों का लक्ष्य है। भारत को ये रन बनाने के लिए करीब 60 ओवर मिलने वाले हैं।

बांग्लादेश ने कल के दो विकेट पर 26 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में तीसरे ही (पारी के 14वें) ओवर में अश्विन ने पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक को (2) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा विकेट झटका। इसके बाद कप्तान नजमुल हसन शंटो ने शादमान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 55 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज मैच को ड्रा की ओर ले जाएंगे, लेकिन 18वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने शंटो (19) को बोल्ड कर पवेलियन भेजकर इस मजबूत होती साझेदारी को तोड़ा।

अगले ही ओवर में आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (50) को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। जडेजा का अगला शिकार लिटन कुमार दास (1) और शाकिब अल हसन (शून्य) बने। 37वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन मिराज (9) को आउटकर बांग्लादेश को 118 के स्कोर पर आठवां झटका दिया। 41वें ओवर में बुमराह ने तैजुल इस्लाम को पगबाधा कर भारत को नौंवी सफलता दिलाई। तैजुल को लेग बिफोर की अपील पर आउट करार दिए गए। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी को 47 ओवर में 146 के स्कोर पर समेट दिया।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। आकाश दीप ने एक बल्लेबाज को आउट किया। कल बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ने दूसरी पारी में संभल कर खेलने का प्रयास किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों को आजमाने के बाद आठवें गेंद आर अश्विन को थमाई और उन्होंने आठवें ओवर की पहली गेंद पर इसे सार्थक करते हुए जाकिर हसन (10) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हसन महमूद (चार) को बोल्ड कर अश्विन ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया।

ये भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल ने ईरानी कप में हवा में छलांग लगाकर पकड़ा पृथ्वी शॉ का कैच, दिखाई चीते जैसी फुर्ती

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More