Ind vs SL 3rd T20I Playing XI: संजू सैमसन को किया जाएगा बाहर, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन
4 months ago | 36 Views
India vs Sri Lanka 3rd T20I Probable Playing XI: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच आज पल्लेकेले में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय टीम के लिए उतना अहम नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया ने सीरीज जीत ली है। हालांकि, भारत चाहेगा कि टी20 सीरीज में मेजबानों का क्लीन स्वीप किया जाए। वहीं, श्रीलंका की टीम आखिरी मैच जीतकर सम्मान के साथ सीरीज से विदाई लेना पसंद करेगी। ऐसे में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये जान लीजिए।
भारतीय टीम टी20 सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी को आजमाना है तो ये अच्छा मौका है। अगर भारतीय टीम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहती है तो फिर संजू सैमसन को बाहर किया जाएगा और एक ही बदलाव देखने को मिलेगा, जो शुभमन गिल को लेकर होगा। अगर टीम सैमसन को एक और मौका देना चाहेगी तो पंत को आराम दिया जा सकता है। पेस ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी आखिरी टी20 मैच में मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद
श्रीलंका की टीम सीरीज हार चुकी है और ऐसे में कई बदलाव हमें आखिरी मुकाबले में देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि टीम चाहेगी कि कम से कम आखिरी मुकाबला जीतकर सम्मान के साथ सीरीज का समापन किया जाए। दसुन शनाका को टीम से बाहर किया जाएगा और उनकी जगह दिनेश चांदीमल या अविष्का फर्नांडो को मौका मिलेगा। इसके अलावा एक और बदलाव टीम में हो सकता है। रमेश मेंडिस और दिलिशान मधुशंका में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कुसल परेरा, दिनेश चांडीमल/अविष्का फर्नांडो, चरित असलांका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, रमेश मेंडिस/दिलशान मधुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो
#