
IND vs PAK : 15 महीने बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
1 month ago | 5 Views
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मैच में विराट कोहली ने 111 गेंदों में शतक बनाया है। कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली का वनडे में ये 51वां शतक है। दिग्गज बल्लेबाज ने करीब 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में शतक ठोका है। इससे पहले कोहली ने 2023 वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की दमदार पारी खेली थी।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 गेंद में 69 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 128 गेंद में 114 रनों की पार्टनरशिप हुई। श्रेयस अय्यर 67 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने भारत के लिए विजयी चौका लगाया और इसी के साथ उन्होंने अपना लंबे इंतजार के बाद शतक भी पूरा किया। भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए था, कोहली ने खुशदिल की गेंद पर चौका लगाकर 100 रन पूरे किए।
सबसे तेज 14000 रन
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मात्र 287 पारियों में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। कोहली ने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों में बनाये गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 378 पारियां अपने 14 हजार रन पूरे किये थे।
सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 299 वनडे में 158 कैच लपके हैं।
वनडे में 51वां शतक
विराट कोहली ने रविवार को वनडे फॉर्मेट में 51वां वनडे शतक लगाया है। वनडे में विराट कोहली ने करीब 15 महीने बाद शतक जमाया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली जैसा 14 हजारी कोई नहीं, सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ धराशायी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!