Ind vs Ban 2nd T20: आज किस Playing XI के साथ उतर सकती है भारत और बांग्लादेश की टीम, जानिए

Ind vs Ban 2nd T20: आज किस Playing XI के साथ उतर सकती है भारत और बांग्लादेश की टीम, जानिए

3 hours ago | 5 Views

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज करके सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया दिल्ली में ही सीरीज को सील करना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की निगाहें भारत के खिलाफ दिल्ली में दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होंगी। ऐसे में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये जान लीजिए।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल किसी भी बदलाव को करने से बचेंगे। अगर टीम इंडिया दिल्ली में सीरीज को जीत जाती है तो तीसरे मैच में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संजू सैमसन एक बार फिर ओपन करते नजर आएंगे। दिल्ली में अगर सैमसन का बल्ला चलता है तो फिर कम दबाव होगा, लेकिन अगर दिल्ली में फेल होते हैं तो फिर तीसरे मैच में अगर रन नहीं बने तो टी20 से उनका पत्ता कट सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव

वहीं, अगर बात बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन की करें तो इसमें एक बदलाव देखने को मिला सकता है। तस्किन अहमद की जगह तंजीम हसन साकिब को मौका मिल सकता है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। वहीं, तस्किन अहमद ग्वालियर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव फिलहाल इस मैच के लिए होने की संभावना नहीं है।

बांग्लागेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, नजमुल हसन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब/तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत या जेमिमा कौन उतरेगी नंबर-3 पर बैटिंग करने? स्मृति मंधाना ने दिया क्लियर कट जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More