
IND vs AUS: शमी ने सेमीफाइनल में 3 विकेट लेकर रचा कीर्तिमान, तोड़ा अकरम और हरभजन का रिकॉर्ड
13 days ago | 5 Views
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 10 ओवर के स्पेल में 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने कूपर कोनोली (0), कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और नाथन एलिस (10) का शिकार किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 49.3 ओवर में 264 पर ऑलआउट हो गई। शमी ने तीन विकेट लेकर कीर्तिमान रचा है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम और भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है।
दरअसल, शमी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 63 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अकरम को सातवें पायदान पर खिसका दिया, जिन्होंने 62 विकेट झटके। शमी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 60 प्लस शिकार करने वाले इकलौते भारतीय हैं। लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ (92) और श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (92) संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। उनके बाद श्रीलंका के पूर्व पेसर लसिथ मलिंगा (81), ऑस्टेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क (72) और पूर्व श्रीलंकाई बॉलर चमिंडा वास (67) हैं।
इसके अलावा, शमी ने आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बनने का कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने पांच वनडे नॉकआउट पारियों में 13 शिकार कर लिए हैं। हरभजन चौथे स्थान पर चले गए हैं। भज्जी ने 8 पारियों में 11 विकेट हासिल किए। भारत की ओर से आईसीसी वनडे नॉकआउट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम दर्ज है। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर ने 11 पारियों में 17 विकेट चटकाए। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (14 पारियों में 15 विकेट) दूसरे पायदान पर हैं। पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं। दोनों ने 10-10 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: वापसी के बाद अब वह अलग गेंदबाज, सूर्यकुमार ने कुछ यूं की वरुण चक्रवर्ती की तारीफ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मोहम्मद शमी # क्रिकेट