
IND Vs AUS: कंगारू अपना बेस्ट...रोहित ब्रिगेड को पोंटिंग ने दी बड़ी वॉर्निंग, सेमीफाइनल से पहले कही यह बात
20 days ago | 5 Views
IND Vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज दुबई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा ब्रिगेड को बड़ी चेतावनी दी है। पोंटिंग ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपना बेस्ट बड़े मैचों के लिए बचाकर रखते हैं। इस मामले में वह किसी तरह की छूट नहीं देते हैं। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही ग्रुप मैचों में बिना हार का सामना किए यहां तक पहुंचे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दो मैच बारिश के चलते धुल गए थे।
कहा-भारत फेवरिट लेकिन
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम कागजों पर बेहद कमजोर है। उसके रेगुलर कप्तान पैट कमिंस मौजूद नहीं हैं और उसके दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क भी नहीं हैं। आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए पोंटिंग ने कहाकि मेरा मानना है कि भारत इस मैच में फेवरिट के तौर पर उतरेगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक भारत को ज्यादा यात्रा नहीं करनी पड़ी है। वह लगातार उन्हीं विकेटों पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इन सारी बातों का फायदा उन्हें मिलेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भागदौड़ करते हुए दुबई पहुंची है। हालांकि उन्हें कमजोर आंकना गलत होगा, क्योंकि ऐसे मौकों पर वह अपनी बेस्ट क्रिकेट खेलते हैं।
बढ़ चुका है टीम इंडिया का अनुभव
गौरतलब है कि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में भिड़े थे। वहां पर ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। पोंटिंग ने कहाकि उम्मीद यही होगी कि भारतीय टीम उस रात को वहीं छोड़ आई होगी। तब से अब तक उनका अनुभव भी काफी बढ़ चुका है। उनके पास एक नया कोच है। उस हार को भारतीय टीम एक मोटिवेशन के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024 के टी-20 वर्ल्डकप में भी भिड़ंत हुई थी। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को एक अहम सलाह भी दी है। उन्होंने घायल ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की जगह जैक फ्रेजर मैक्गर्क के साथ जाने को कहा है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!