IND vs AUS: भारत ने 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मारी एंट्री, विराट ने मिटाया 14 साल का गम

IND vs AUS: भारत ने 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मारी एंट्री, विराट ने मिटाया 14 साल का गम

12 days ago | 5 Views

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल का टिकट कटा लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटाई। ऑस्ट्रेलिया ने दुबई के मैदान पर 265 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया। भारत ने पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एंट्री मारी है। विराट कोहली (84) ने कंगारुओं की बखिया उधेड़ी और भारत का 14 साल का गम मिटाया। दरअसल, भारत ने लंबे समय से आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में कंगारुओं से मिले जख्म पर मरहम लगाया है। भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मैच में हराया है। भारत ने साथ ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया। भारत अब 9 मार्च को दुबई में फाइनल खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार (5 मार्च) को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में होगा।

विराट कोहली ने की तीन साझेदारियां

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधी हुई शुरुआत की। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। गिल 8 रन बनाकर पांचवें ओवर में बेन ड्वार्शुइस का शिकार बन गए। रोहित ने 29 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन जोड़े। उन्हें कूपर कोनोली ने आठवें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। ऐसे में स्टार बल्लेबाज कोहली ने मोर्चा संभाला। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि, अच्छी लय में नजर आ रहे अय्यर फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 62 गेंदों में तीन चौकों की बदौलत 45 रन बनाए। उन्हें एडम जम्पा ने 27वें ओवर में बोल्ड किया। कोहली ने 53 गेंदों में अपने वनडे करियर का 74वां अर्धशतक कंप्लीट किया। उन्होंने अक्षर पटेल (30 गेंदों में 27) के संग चौथे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। नाथन एलिस ने अक्षर को 35वें ओवर में बोल्ड किया।

केएल राहुल ने लगाया विजयी छक्का

भारत के चार विकेट 178 रन पर गिरने के बाद कंगारुओं ने हावी होने की कोशिश की मगर कोहली ने केएल राहुल के साथ बखूबी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। कोहली 52वें वनडे शतक की ओर बढ़ रहे थे पर जम्पा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। कोहली ने 43वें ओवर में ड्वार्शुइस को कैच थमाया। उन्होंने 98 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली के जाने के बाद राहुल आखिर तक टिके रहे। उन्होंने हार्दिक पांड्या (24 गेंदों में 28, एक चौका, तीन सिक्स) के साथ 34 रन की साझेदारी की। लग रहा था कि दोनों भारत की जीत की नैया पार लगाकर लौटेंगे लेकिन हार्दिक 48वें ओवर में एलिस के जाल में फंस गए। राहुल 34 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई।

कप्तान स्मिथ और कैरी ने जड़े अर्धशतक

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया लेकिन स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बटोरे। मोहम्मद शमी तीन, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने दो-दो शिकार किए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। बल्लेबाज हालांकि अनुकूल पिच का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर विकेट गंवाते गए। स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी के सूत्रधार रहे, जिन्होंने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 52, मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 और कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े। कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

ट्रैविस हेड 39 रन बनाकर पवेलियन लौट

अक्सर भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित होने वाले हेड को कई जीवनदान मिले जिनका वह फायदा नहीं उठा सके और 39 रन बनाकर लौट गए। मैच की पहली ही गेंद पर शमी ने उनका रिटर्न कैच छोड़ा, फिर वह रन आउट होने से बचे और दो बार गेंद स्टम्प को छूने से मामूली अंतर से रह गई। हेड ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए, जिसमें हार्दिक पंड्या को जड़ा छक्का और शमी को लगातार तीन चौके शामिल थे। इससे ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबरने में भी मदद मिली। हेड के साथ पारी की शुरूआत करने वाले कूपर कोनोली बिना खाता खोले आउट हो गए थे। मैथ्यू शॉर्ट के घायल होने की वजह से कोनोली को टीम में जगह मिली। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले स्पिनर चक्रवर्ती ने हेड को रवाना किया, जिनका दौड़ते हुए डीप में शुभमन गिल ने कैच लपका। लाबुशेन को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसे पहुंची 250 के पार

वहीं, जोश इंग्लिस ने जडेजा की गेंद पर शॉर्ट कवर्स में विराट कोहली को कैच थमाया। स्मिथ ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और जडेजा को स्ट्रेट में छक्का लगाया। शमी की फुलटॉस गेंद पर वह चूके और गेंद उनके स्टम्प्स पर जा लगी। ग्लेन मैक्सवेल जब क्रीज पर आए तब 13 ओवर बाकी थे और |स्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 198 रन था। उनके पास यह सुनहरा मौका था लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होकर वह दोहरे अंक तक पहुंचे बिना ही रवाना हो गए। कैरी ने ड्वार्शुइस के साथ सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े, जिससे आस्ट्रेलिया 250 के पार जा सका। वह दूसरा रन लेने के प्रयास में श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए।

ये भी पढ़ें: 25 साल बाद भारत ने फिर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया, रोमांचक मुकाबले में ये रहे जीते के हीरो
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली     # रोहितशर्मा    

trending

View More