Ind A vs Aus A Live score: बारिश की वजह से रुका खेल, ऑस्ट्रेलिया 89/5; भारत के पास बढ़त बरकरार

Ind A vs Aus A Live score: बारिश की वजह से रुका खेल, ऑस्ट्रेलिया 89/5; भारत के पास बढ़त बरकरार

13 days ago | 5 Views

Ind A vs Aus A Live score: इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने ध्रुव जुरेल के 80 रनों के दम पर 161 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर के आगे मेजबान टीम अपना पांचवा विकेट गंवा चुकी है। क्रीज पर मार्कस हैरिस के साथ जिमी पीरसन मौजूद हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास अभी भी बढ़त बरकरार है। बता दें, भारत सीरीज का पहला मैच हारकर 0-1 से पीछे चल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर हिसाब चुकता करने पर होगी।

INDA 161

AUSA 89/5

ऑस्ट्रेलिया ए को अभी तक पांच झटके कप्तान नाथन मैकस्वीनी (14), कैमरून बैनक्रॉफ्ट (3), सैम कोनस्टास (3), ओलिवर डेविस (13) और ब्यू वेबस्टर (5) के रूप में लगे हैं। इंडिया ए के लिए खलील अहमद और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा को एक सफलता मिली है।

बात भारतीय पारी की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन और साई किशोर आउट हुए, वहीं दूसरे ओवर में दूसरे ओवर में केएल राहुल और तीसरे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौटे।

11 के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद कुछ देर देवदत्त पडिक्कल (26) और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने भारत को संभाला, मगर यह जोड़ी भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाई। भारत को 5वां झटका 64 के स्कोर पर लगा।

इसके बाद ध्रुव जुरेल अकेले ही लड़ते रहे और टीम इंडिया को उन्होंने 161 के स्कोर तक पहुंचाया। जुरेल ने अपनी 80 रनों की पारी में 186 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। जुरेल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।

इंडिया ए वर्सेस ऑस्ट्रेलिया ए प्लेइंग XI-

इंडिया ए- मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, ओलिवर डेविस, जिमी पीरसन (विकेट कीपर), माइकल नेसर, नाथन मैकएंड्रू, स्कॉट बोलैंड, कोरी रोचिचिओली

ऑस्ट्रेलिया ए- अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, तनुश कोटियन, खलील अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत की जिद के आगे झुका पाकिस्तान! यहां खेले जा सकते हैं टीम इंडिया के मैच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More