एक रन चुराने के चक्कर में ऋषभ पंत-विराट कोहली ने टीम इंडिया का किया भारी नुकसान, रन आउट होकर लौटना पड़ा पवेलियन

एक रन चुराने के चक्कर में ऋषभ पंत-विराट कोहली ने टीम इंडिया का किया भारी नुकसान, रन आउट होकर लौटना पड़ा पवेलियन

12 days ago | 5 Views

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा आठ रन ही बना सके। इसके बाद गिल और यशस्वी के बीच साझेदारी हुई लेकिन गिल भी 23 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल 77 रन की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन विकेट के बीच पंत और कोहली के बीच बहुत बड़ी गलतफहमी हुई, जिसके कारण पंत रन आउट हो गए।

भारतीय पारी के 23वें ओवर में ऋषभ पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एजाज की गेंद को कोहली ने शार्ट थर्ड मैन की तरफ खेला और पंत की तरफ देखा। ऋषभ पंत ने भी विराट कोहली की कॉल पर हामी भरी और रन लेने के लिए दौ़ड़ लगाई लेकिन डाइव मारने के बाद भी क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। मिचेल सैंटनर ने डायरेक्ट थ्रो कीपर के पास फेंका, जिससे पंत को ज्यादा मौका नहीं मिला।

बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक भारत के सात विकेट 178 रन पर निकालकर जीत की ओर कदम रख दिया। चाय के समय रविचंद्रन अश्विन नौ और रविंद्र जडेजा चार रन बनाकर खेल रहे थे। जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम अभी भी 181 रन दूर है।

ये भी पढ़ें: रावलपिंडी टेस्ट: साजिद-नोमान ने निकाला इंग्लैंड का कचूमर, पाकिस्तान जीता सीरीज; 29 साल बाद हुआ ये कमाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# न्यूजीलैंड     # क्रिकेट    

trending

View More